नील वैगनर की बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान दाहिने पैर की उंगलियों में फ्रैक्चर आ गया था. वैगनर को लगभग छह सप्ताह के लिए आराम को कहा गया है. इस मैच को न्यूजीलैंड ने 101 रनों से जीता था.
नई दिल्ली. कैंटबरी के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) में शामिल किया गया है. हेनरी को रविवार से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (New Zealand vs Pakistan) में शामिल किया गया है. हेनरी ने चोटिल नील वैगनर (Neil Wagner) की जगह ली है. नील वैगनर की बे ओवल में पहले टेस्ट के दौरान दाहिने पैर की उंगलियों में फ्रैक्चर आ गया था. वैगनर को लगभग छह सप्ताह के लिए आराम को कहा गया है. इस मैच को न्यूजीलैंड ने 101 रनों से जीता था.
मैट हेनरी ने अबतक 30 टेस्ट विकेट झटके हैं. उन्होंने दिसंबर में ही पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ न्यूजीलैंड ए की तरफ से खेलते हुए 53 रन देकर 6 विकेट झटके थे. हेनरी को उनके इस परफॉर्मेंस का इनाम मिला है. 29 साल के इस गेंदबाज ने कैंटबरी के लिए फोर्ड ट्रॉफी के चार मैचों में इसी सीजन में 7 विकेट झटके थे.
युवराज सिंह को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं मिलने पर पिता ने ऐसे किया रिएक्ट
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ''मैट हेनरी गेंद के साथ अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. हमारे पास टेस्ट शुरू होने में दो दिन बाकी हैं. ऐसे में बेस्ट प्लेइंग इलेवन के लिए हम सभी जरूरी बातों और विकल्पों का ध्यान रखेंगे.''
बता दें कि वैगनर को पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद लगी थी. उनके दाहिने पैर की ऊंगलियों में दो फ्रैक्चर हुए हैं. इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 21 और दूसरी में 28 ओवर डाले. दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे. दूसरी पारी में उन्होंने लगातार 11 ओवर डाले और दो विकेट भी लिए थे.
मैदान पर लौटे पुराने श्रीसंत, प्रैक्टिस मैच में स्लेजिंग करते आए नजर- VIDEO
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, विल यंग.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Matt Henry, New Zealand vs Pakistan
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम