एमसीए ने अपनी सीनियर टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी सीनियर टीम के मुख्य कोच के अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. कोच पद के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसने कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों. एमसीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट सुधार समिति की सिफारिश पर मुंबई सीनियर पुरुष टीम कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.’’
आवेदकों के लिए जो पात्रता तय की गई हैं उनके अनुसार उन्हें कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव होना चाहिए, वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से प्रमाणित कोच होना चाहिए, उसे किसी राज्य टीम या आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचिंग का अनुभव होना चाहिए तथा उसका निवास स्थान मुंबई होना चाहिए.’’
पिछले सत्र में मुंबई ने शुरू में अमित पगणिस को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कोच नियुक्त किया था, लेकिन राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. पोवार को अब फिर से राष्ट्रीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Mumbai Cricket Association