नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अब कई नियमों में बदलाव हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी (MCC) ने इससे जुड़े कई नियमों में बदलाव कर दिया है. इनमें सबसे अहम बदलाव कैच आउट होने खिलाड़ी को लेकर हुआ है. अब कैच आउट होने वाली की जगह आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) के सुझाव पर ही आईसीसी नियमों को देर-सबेर लागू करती है. एमसीसी ने क्रिकेट नियमों में जो परिवर्तन किया है उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) में लागू किया जाएगा. वैसे ये नियम 1 अक्टूबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रभावी होंगे. एमसीसी ने जिन नियमों में बदलाव किया है उसमें सबसे अहम बदलाव अब कैच आउट होने पर आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा.
इसे भी देखें, क्रिकेट अब नहीं रह जाएगा पहले जैसा, MCC ने बदल दिए डेड बॉल, नॉन-स्ट्राइकर, मांकडिंग जैसे कई नियम
बदल गया 18.11 नियम
इससे पहले जब स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज का जब कैच लिया जाता था तो उस दौरान क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ते थे. अगर कैच लेने से पहले नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज हॉफ पिच क्रॉस कर जाता तो वह अगली गेंद पर स्ट्राइक लेता था लेकिन एमसीसी ने इस नियम में परिवर्तन कर दिया है.
अब मैच के दौरान किसी भी बल्लेबाज का कैच पकड़ने पर उसके बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा. बशर्ते ओवर की अंतिम गेंद न हो. बीते साल एमसीसी के सुझाव पर इस नियम को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रायल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, ICC Rules, Icc T20 world cup, International Cricket