होम /न्यूज /खेल /ILT20: एक गेंद लेकर भागा, एक ने लौटाई...रोहित के जिगरी यार ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, देखें वीडियो

ILT20: एक गेंद लेकर भागा, एक ने लौटाई...रोहित के जिगरी यार ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, देखें वीडियो

ILT20 में एक मैच में दिलचस्प वाकया घटा. एक फैन स्टेडियम से पार गिरी गेंद को लेकर भाग गया. (ILT20 Twitter)

ILT20 में एक मैच में दिलचस्प वाकया घटा. एक फैन स्टेडियम से पार गिरी गेंद को लेकर भाग गया. (ILT20 Twitter)

यूएई में खेली जा रही ILT20 लीग के एक मैच में बड़ा अजीबोगरीब वाकया घटा. इस मैच में MI एमिरेट्स के दो बल्लेबाजों ने छक्के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ILT20 के एक मैच में हुआ दिलचस्प वाकया
गेंद स्टेडियम के पार जाकर गिरी तो फैन गेंद लेकर भागा

नई दिल्ली. यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 खेली जा रही है. इसमें दुनिया के धाकड़ खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अपना दम दिखा रहे हैं. एक दिन पहले डेजर्ट वाइपर्स और MI एमिरेट्स के बीच एक दिलचस्प मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक-दो नहीं, बल्कि MI एमिरेट्स के तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके और MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए. इसमें कायरान पोलार्ड ने 19 गेंद में 50 रन ठोके थे. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के ठोके थे. उनकी टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था. लेकिन चर्चा पोलार्ड की पारी की ज्यादा हुई. इससे जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में MI एमिरेट्स के एक बैटर डैन मुस्ली ने एक हवाई फायर किया. गेंद सीधा स्टेडियम के पार सड़क पर जाकर गिरी और एक फैन इस गेंद को लेकर भाग गया. यह वाकया पारी की 18वें ओवर में घटी. यह ओवर मथीशा पथिराना फेंक रहे थे. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्ली ने लंबा छक्का मारा और गेंद सड़क पर जा गिरी. इसके बाद एक युवा फैन भागकर आया और गेंद को उठाकर भागने लगा. तभी एक कार उसके पास से गुजरी थो फैन ने गेंद कार में बैठे शख्स को गेंद दिखाई और उसे लेकर भाग गया.

इसके अगले ही ओवर में भी कायरान पोलार्ड ने भी 100 मीटर से लंबा छक्का मारा. एक बार फिर गेंद स्टेडियम के पार जाकर गिरी. लेकिन, इस बार फैन गेंद लेकर भागने के बजाए फैन ने उसे उठाकर अंदर फेंक दी. पोलार्ड ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े. उन्होंने 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला धाकड़ बैटर टी20 में क्यों कर रहा संघर्ष? फॉर्म या कुछ और है वजह

BCCI एक्शन मोड में… इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज.. हार्दिक पंड्या ने विकेट को लेकर दिया था बड़ा बयान

MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए. इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 84 रन पर ही ऑल आउट हो गई. MI एमिरेट्स की तरफ से फजलहक फारुकी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. जहूर खान और इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Tags: Kieron Pollard, T20

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें