होम /न्यूज /खेल /MI एमिरेट्स ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की, बोल्ट-पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा

MI एमिरेट्स ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की, बोल्ट-पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा

एमआई एमिरेट्स ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

एमआई एमिरेट्स ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

UAE T20 International League: यूएई टी20 इंटरनेशनल लीग की शुरुआत अगले साल जनवरी में हो सकती है. इस लीग की फ्रेंचाइजी MI ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. MI एमिरेट्स ने यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन के लिए टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम अबू धाबी में रिप्रेजेंट करेगी. इस टीम में मुंबई इंडियंस के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा 14 सदस्यीय टीम में वन फैमिली से जुड़े नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. MI एमिरेट्स की टीम में ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ टी20 खिलाड़ी शामिल हैं.

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “मैं ऊर्जा से भरपूर 14 खिलाड़ियों के समूह को देखकर बेहद खुश हूं, यह हमारी वन फैमिली का हिस्सा होंगे और MI एमिरेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके साथ मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन भी हमसे दोबारा जुड़ रहे हैं. MI एमिरेट्स के सभी खिलाड़ियों का स्वागत है. MI को अनुभव और युवा प्रतिभाओं के बीच संतुलन कायम करने के लिए जाना जाता है, जिससे खिलाड़ियों की वास्तविक क्षमता को सामने लाया जा सके और हमें MI की तरह खेलने में मदद मिले. प्रशंसक हमसे यही उम्मीद करते हैं.”

MI एमिरेट्स की टीम में वेस्टइंडीज के 4, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ी, स्कॉटलैंड के दो, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के स्थानीय खिलाड़ियों को निकट भविष्य में मौका दिया जाएगा.

MI एमिरेट्स की टीम: ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), आंद्रे फ्लेचर (वेस्टइंडीज), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), विल स्मीड (इंग्लैंड), समित पटेल (इंग्लैंड), जॉर्डन थॉम्पसन (इंग्लैंड), जहीर खान (अफगानिस्तान), नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान), फारुकी (अफगानिस्तान), ब्रैडली व्हील (स्कॉटलैंड) और बास डी लीडे (स्कॉटलैंड).

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Kieron Pollard, Mumbai indians, Nicholas Pooran, Reliance, Trent Boult

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें