IPL 2021: केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. (फोटो-PTI)
नई दिल्ली. नये खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के इस सीजन के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर ने मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी. अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये. वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी. केकेआर के गेंदबाजों ने आखिर दस ओवर में सिर्फ 75 रन देकर पांच विकेट लिये. शुभमन गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरूआत दिलाई. ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने पहले दो ओवर में 15-15 रन दिये. तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गिल को आउट किया. इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने 88 रन की साझेदारी करके केकेआर की जीत तय कर दी .
इससे पहले मुंबई के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंद में 33 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले था. स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या लगातार दूसरे मैच से बाहर रहे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं. रोहित ने चौथे ओवर में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लगातार दो चौके लगाये. दूसरे छोर पर डिकॉक ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली. उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को मैच का पहला छक्का जड़ा. छठे ओवर में आये प्रसिद्ध कृष्णा को डिकॉक ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर 16 रन लिये. उस समय स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021, Points Table: मुंबई को हराकर KKR बनी प्लेऑफ की मजबूत दावेदार, रोहित शर्मा ‘फंस’ गए
KKR vs MI: मुंबई पर जीत के बाद कोलकाता के कप्तान मॉर्गन को मिली बड़ी सजा
डिकॉक ने आंद्रे रसेल को लगातार दो चौके लगाये. आखिर में सुनील नरेन ने रोहित को सीमारेखा के पास शुभमन गिल के हाथों लपकवाया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में नौवीं बार रोहित का विकेट लिया. सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर कृष्णा का शिकार हुए जिन्होंने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच थमाया. इस बीच डिकॉक ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. केकेआर के गेंदबाजों ने 10वें से 15वें ओवर के बीच में 26 रन ही दिये और दो विकेट चटकाये. पोलार्ड ने आखिरी पांच ओवर में बड़े शॉट खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन ने पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या (12) के विकेट चटकाये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Mi vs kkr, Mumbai indians
PHOTOS: बनारस का लंगड़ा आम और नींबू जाएंगे लंदन, पीएम मोदी आज देंगे इंटीग्रेटेड पैक हाउस की सौगात
एक्टिंग से पहले क्या करती थीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, क्यों टूटी पहली शादी? आज लाखों में है मॉम टू बी की कमाई
फिरोज खान का 1 मजाक पड़ गया था भारी, भड़क उठे थे शम्मी कपूर, चलती पार्टी के बीच जो हुआ वो हैरान करने वाला था