न्यूजीलैंड से हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर खरी प्रतिक्रिया दी. (PIC: Michael Vaughan/Instagram)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद से ही भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. टूर्नामेंट में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविण को भी जमकर ट्रोल किया गया. वहीं, अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत हार के साथ की है. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Micheal Vaughn) ने भारतीय टीम की आलोचना कर दी. हालांकि, भारत ने कीवी टीम को टी20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी.
वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से मात दी है. इस मैच में शिखर धवन एंड कंपनी की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन कीवी टीम के बल्लेबाजों ने मेहमानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत ने मेजबान टीम के सामने टीम इंडिया के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. माइकल वॉन ने टीम इंडिया को पुराने जमाने की टीम के समान बता दिया है.
भारत घिसा पिटा क्रिकेट खेल रहा है- माइकल वॉन
वसीम जाफर ने टीम इंडिया की हार के बाद न्यूजीलैंड की ट्विटर पर तारीफ की. जिसके बाद माइकल वॉन ने रिप्लाई में लिखा ‘टीम इंडिया पुराने जमाने की तरह लग रही है. आपको सात नहीं तो कम से कम छह गेंदबाजी विकल्पों की अक्सर जरूरत होती है.’
‘मिस्टर 360’ को टेस्ट क्रिकेट में आखिर क्यों चुना जाना चाहिए? गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह
केन विलियम्सन ने क्लासिकल क्रिकेट खेला- वसीम जाफर
इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड को लेकर वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छा खेला. 300 रनों को आपने 270 जैसा बना दिया. केन विलियमसन ने क्लासिकल क्रिकेट खेला लेकिन टॉम लैथम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एक ओपनर के लिए मिडिल ऑर्डर में आकर सफल होना आसान काम नहीं है. भारतीय टीम ने सिर्फ पांच गेंदबाज खिलाकर बड़ी गलती कर दी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Michael vaughan, Team india, Wasim Jaffer
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर
किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, 'बिग बॉस 16' के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत