नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट अभी तक शुरू नहीं हुआ है, इसलिए क्रिकेटर घर पर बैठे-बैठे टाइम पास के लिए ऐसी चीजें कर रहे हैं, जिससे फैंस का भी मनोरंजन हो रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बुधवार को सभी को चौंकाते हुए गंजे खिलाड़ियों की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी, जिसमें एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
गंजों की बेस्ट टेस्ट टीम के ओपनर
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने गंजे खिलाड़ियों की टेस्ट टीम का ओपनर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम गूच को बनाया. वहीं उनका ओपनिंग पार्टनर वॉन ने हर्शल गिब्स को चुना. गूच इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, वहीं गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट मैच खेले. नंबर तीन पर वॉन ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को चुना. इसके बाद नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लेहमन को मौका मिला है.
गंजों की टेस्ट टीम का मिडिल ऑर्डर
गंजे खिलाड़ियों की टेस्ट टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद जबर्दस्त है. वॉन ने पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को रखा है. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ब्रायन क्लोज को टीम में मौका दिया है और वो ही गंजों की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. ब्रायन क्लोज ने 1949 में इंग्लैंड की सात टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 6 में टीम को जीत मिली थी. माइकल वॉन ने गंजों की बेस्ट टेस्ट इलेवन का विकेटकीपर मैच प्रायर को चुना, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 खेले थे.

माइकल वॉन ने चुनी गंजों की टेस्ट टीम
गंजों की टेस्ट टीम के गेंदबाज
माइकल वॉन ने गंजों की टेस्ट टीम की गेंदबाजी भी बेहद शानदार चुनी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डग बॉलिंगर और ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने जगह बनाई. इसके अलावा वॉन ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज नावेद उन हसन राणा को भी इस टीम में जगह दी. 11वें नंबर पर उन्होंने जैक लीच और क्रिस मार्टिन में से किसी एक खिलाड़ी को रखा है. माइकल वॉन की गंजों की टेस्ट टीम में एक भी गंजा भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ है. गजब की बात ये है कि इसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी जगह नहीं बना सके.
माइक वॉन की बाल्ड इलेवन: ग्राहम गूच, हर्शल गिब्स, हाशिम अमला, डैरेन लेहमन, जोनाथन ट्रॉट, ब्रायन क्लोज (कप्तान), मैट प्रायर (विकेटकीपर) डग बॉलिंगर, राणा नावेद उल हसन, नाथन लायन, जैक लीच/क्रिस मार्टिन
'गाली' दी तो गुस्से से लाल हुए सिद्धू, पाक कप्तान को कहा- समझा लो अपने...
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उड़ाई कोरोना वायरस नियमों की धज्जियांundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Michael vaughan, Sports news, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : June 10, 2020, 16:51 IST