न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टॉप पर हैं. उन्होंने 28 पारियों में 64 की औसत से 1659 रन बनाए हैं. 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 222 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. सचिन तेंदुलकर 1595 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई भारतीय एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. सचिन ने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. (Indian Cricket Team Instagram)
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid New Coach) के टीम इंडिया के कोच बनने की खबर सामने आते ही विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है. खबर है कि द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. उनका पहला बड़ा मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने तो बाकी देशों को अभी से ही चेतावनी दे दी है.
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, “अगर यह सच है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, तो बाकी देशों को सावधान हो जाना चाहिए.” वॉन के साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी द्रविड़ के कोच बनने की खबर सामने आने के बाद मजेदार ट्वीट किया. जाफर ने द्रविड़ के कोच बनने का श्रेय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दे दिया.जाफर ने लिखा कि कल तक यह मीडिया रिपोर्ट्स आ रही थीं कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बने रहेंगे, लेकिन आज सुबह यह खबर ब्रेक हुई कि वो टीम इंडिया के कोच बन रहे. तो आधी रात को ऐसा क्या हुआ? मेरा अनुमान है कि लॉर्ड शार्दुल ने अपने जन्मदिन पर यह विश मांगते हुए केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाई थीं कि राहुल भाई उन्हें कोचिंग दें. शायद उनकी यही मुराद पूरी हो गई.
द्रविड़ 2023 विश्व कप तक कोच रहेंगे
इससे पहले शनिवार सुबह यह खबर आई कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने शुक्रवार को IPL फाइनल के दौरान अपनी सहमति जताई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ T20 विश्व कप के बाद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. यानी बतौर हेड कोच द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा.
दरअसल, द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की उनके साथ हुई मीटिंग के बाद हुआ. इन दोनों ने द्रविड़ से यह जिम्मेदारी संभालने की गुजारिश की थी. पहले तो द्रविड़ कोच बनने से इनकार कर रहे थे. लेकिन इस बार वो मान गए.
द्रविड़ को 10 करोड़ रुपए मिलेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का करार 2023 के विश्व कप तक रहेगा. उन्हें 2 सालों के लिए बतौर फीस 10 करोड़ रुपए मिलेंगे. हालांकि, इस पर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Michael vaughan, Rahul Dravid, Sourav Ganguly, Team India Head Coach, Wasim Jaffer
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!