नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia cricket team) में उथल-पुथल मची हुई है. टीम हर फॉर्मेट में हार रही है. यहां तक कि उसे बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा. वॉन को लगता है कि कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) सख्त हैं और खिलाड़ियों को सच्चाई का सामना कराने से नहीं कतराते हैं. शायद यही वजह है कि उनके खिलाफ खिलाड़ियों ने खुली बगावत कर दी है.
वॉन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसे जिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के आखिर में एशेज सीरीज खेलनी है. वो उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. हर फॉर्मेट में नतीजे खराब आ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में मिली हार इसका उदाहरण है. ऐसा नजर आ रहा है कि जैसे खिलाड़ियों ने अक्सर सख्त तेवर अपनाने वाले कोच लैंगर के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. इससे टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि लैंगर सख्त मिजाज हैं. बतौर खिलाड़ी भी मैदान पर उनकी मौजूदगी कुछ ऐसी ही थी. वो अपना व्यक्तित्व पूरी तरह नहीं बदल सकते हैं. वॉन का तो यहां तक मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में विश्वास का बंधन टूट गया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड की बढ़ सकती है परेशानी, भारत के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज से हट सकता है यह दिग्गज
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, गेंदबाजी कोच ने बताया- कैसा है हाल
खिलाड़ियों और कोचिंस स्टाफ के बीच विश्वास की कमी: वॉन
वॉन के मुताबिक, लैंगर एक खिलाड़ी के तौर पर हमेशा जुझारू और सख्त रहे हैं. उन्होंने बतौर कोच टीम में यही खूबी डालने की कोशिश की. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को यह नागवार गुजरा और अब स्थिति हो गई है कि टीम में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच विश्वास की डोर टूट गई है. इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ रहा है.
‘लैंगर की सख्ती से शायद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान’
उन्होंने इस विवाद का यह निष्कर्ष निकाला कि मुझे संदेह है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो दुनिया भर में फ्रेंचाइज़ी लीग में खेलने के आदी हैं, जहां क्रिकेट से जुड़ा वातावरण सुकून भरा रहता है. नतीजों पर इतना ज्यादा हो-हल्ला नहीं मचता है. ऐसे में उन खिलाड़ियों को लैंगर की सख्ती शायद रास नहीं आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes Series, Australia Cricket Team, Cricket news, Justin Langer, Michael vaughan