पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 विश्व कप में हार के बाद -AP
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती ही रहती है. टीम से विवादों का जुड़ना आम बात है और खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि कोच तक का अंदर बाहर होना बेहद साधारण बात है. पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा तक की छुट्टी कर दी गई. साउथ अफ्रीका के दिग्गज कोच मिकी आर्थर को लेकर भी एक कहानी काफी मशहूर हुई थी. 2019 विश्व कप के बाद उनको कोच पद से हटाया गया था जबकि उनको कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने की उम्मीद थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मिकी आर्थर तब जुड़े जब टीम को एक दिशा की जरूरत थी. साल 2019 उनके लिए बेहद दुखदायी रहा क्योंकि जिस क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर उन्होंने टीम की बेहतरी के लिए काम किया उसी ने उनको एक झटके में बाहर कर दिया. साल 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम नॉक आउट में पहुंचने में नाकाम रही थी. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट में टीम 9 में 5 मैच ही जीत पाई थी.
कोच आर्थर का बीवी ने छोड़ा साथ
पाकिस्तान के एक अखबार के रिपोर्टर के मुताबिक मिकी आर्थर का कहना था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग की वजह से उनका निजी जीवन बर्बाद हो गया. पाकिस्तान में टीम के साथ काम करने के दौरान तीन सालों में वो परिवार के लिए वक्त नहीं निकाल पाए. पाकिस्तान में टीम के साथ काम करने का नुकसान ये हुआ कि आर्थर की पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया.
खिलाड़ियों पर निकल जाता था गुस्सा
जियो सुपर टीवी वेबसाइट में छपी खबर की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दी गई सेवा से वो संतुष्ट थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया. जब मिकी आर्थर को इस बात के बारे में बताया गया तो वो मायूस हो गए थे और उनका आंखे भी नम थी. पाकिस्तान की टीम के साथ काम करते हुए मिकी का पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था. वो इसे सुलझा नहीं पाते थे और कभी कभी खिलाड़ियों पर गुस्सा निकलता था.
.
Tags: Pakistan cricket team