कराची. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के टैलेंट पर शायद ही किसी खिलाड़ी या क्रिकेट एक्सपर्ट को शक होगा. मोहम्मद आमिर अपने एक स्पेल में ही खेल का रुख बदलने का दम रखते हैं. हालांकि इसके बावजूद ये मैच विनर खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम से बाहर है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम उनके बिना ही अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने बड़ा बयान दिया है. मिकी आर्थर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बिना पाकिस्तानी टीम के टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की संभावना कम हो जाएगी.
आर्थर (Mickey Arthur) ने यूट्यूब क्रिकेट चैनल से कहा, 'मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि पाकिस्तान विश्व टी20 में आमिर के बिना जाएगा. वह मैच विजेता है. अगर आप उसे टीम में नहीं रखते तो आप टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं को कम करते हैं.' वह इससे भी सहमत नहीं हैं कि आमिर और वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट को जल्दबाजी में छोड़कर टीम के साथ धोखा किया. आर्थर ने कहा, 'आमिर ने इस बारे में मुझे अपने फैसले के बारे में बताया था. हमने इस पर कई बार चर्चा की थी, लेकिन मेरा रवैया शायद कड़ा था और मैंने उसे अधिक से अधिक टेस्ट मैचों में खिलाया. टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसका जुनून कम होता जा रहा था और शरीर तीन फॉर्मेट के दबाव को सहन नहीं कर पा रहा था.'
वकार यूनुस ने आमिर को बताया था धोखेबाज
आमिर (Mohammad Amir) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनका यह फैसला टीम प्रबंधन को नागवार गुजरा था. हाल ही में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने आमिर को धोखाबाज कहा था. वकार यूनुस ने मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा था, 'हम 2-3 गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले गए. सबसे बड़ी वजह ये थी कि आमिर और वहाब ने हमें आखिरी वक्त पर धोखा दिया. उन्होंने 15-20 दिन पहले फैसला किया कि अब वो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.'
मोहम्मद आमिर का करियर
28 साल के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट झटके हैं. वहीं वनडे में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 61 मैचों में 81 विकेट निकाले हैं. टी20 क्रिकेट में तो आमिर का रिकॉर्ड गजब का है. इस गेंदबाज ने 48 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 7 से कम का है.
पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा-विराट और रोहित शर्मा में सचिन-द्रविड़ जैसी क्लास नहींundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mickey Arthur, Mohammad amir, Pakistan National Cricket Team, T20 World Cup 2020
FIRST PUBLISHED : April 20, 2020, 22:57 IST