पाकिस्तान के पूर्व कोच ने पीसीबी को ऑनलाइन कोचिंग के मुद्दे पर घेरा है. (Misbah Ul haq instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने ऑनलाइन कोचिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घेरा है. दरअसल, पीसीबी दोबारा मिकी आर्थर को पाकिस्तान टीम का कोच बनाने की तैयारी में है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्थर इंग्लैंड काउंटी डर्बीशायर का करार तोड़कर पाकिस्तान टीम का कोच नहीं बनना चाहते. उन्होंने पाकिस्तान टीम को ऑनलाइन कोचिंग देने की पेशकश की है और वो बतौर डायरेक्टर टीम से जुड़ सकते हैं. इसी बात को लेकर मिस्बाह ने पीसीबी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पीसीबी के सिस्टम पर बड़ा तमाचा होगा.
मिस्बाह उल हक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, “यह हमारे क्रिकेट सिस्टम पर तमाचे जैसा होगा कि हम एक हाई प्रोफाइल फुलटाइम कोच नहीं टीम से जोड़ पा रहे. यह हमारे लिए शर्म की बात है कि दुनिया के बेस्ट कोच हमारे यहां नहीं आना चाहते और हम ऐसे शख्स को टीम से जोड़ने के पीछे पड़े हैं, जिसके लिए पाकिस्तान टीम दूसरी प्राथमिकता है.”
हम इतने कमजोर कि कोई भी फायदा उठा सकता: मिस्बाह
मिस्बाह ने आगे कहा, “इसके लिए मैं पाकिस्तान के क्रिकेट सिस्टम को भी दोष दूंगा, जो इतनी कमजोर है कि कोई भी इसका फायदा उठा सकता है. हमें इसके लिए खुद को दोष देना चाहिए. क्योंकि हमने खराब छवि बनाने के लिए अपने ही लोगों का अनादर और अपमान किया है.”
‘बेटा जब तू अंडर-19 खेलता था, तेरा बाप…’, विराट कोहली पर पाक पेसर के बयान से मचा बवाल
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
इससे पहले, आर्थर 2016-19 तक पाकिस्तान टीम के कोच रहे थे. इस दौरान टेस्ट और टी20 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसके अलावा 2017 में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. लेकिन 2019 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके बाद आर्थर की कोच पद से छुट्टी हो गई थी.आर्थर के बाद मिस्बाह उल हक को ही पाकिस्तान का कोच बनाया गया था. वो टीम के चीफ सेलेक्टर भी रहे थे. मिस्बाह ने 2021 में पाकिस्तान टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
.
Tags: Misbah ul haq, Pakistan, Pakistan cricket, Pcb
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!