भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. उन्हें चोटिल बिली स्टेनलेक की जगह शामिल किया गया है.
स्टेनलेक को दूसरे टी20 के पहले कैच की पैक्ट्रिस करते वक्त घुटने में चोट लग गई थी. इस वजह से दूसरे टी20 में उनकी जगह नेथन कूल्टर नाइल खेले थे.
28 साल के
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी20 सितंबर 2016 में खेले थे. इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में अपने घर पर आखिरी मैच 2014 में खेले थे. स्टार्क को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था ताकि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके और इस बीच वह शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरन फिंच ने शनिवार को कहा, "स्टार्क के पास सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव है. साथ ही जब वह सही लेंथ पर गेंद डालने में कामयाब हो जाते हैं तो हम देख चुके हैं वह कितने घातक हो सकते हैं. हम मैच के पहले पिच देखेंगे और तय करेंगे कि हम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे. स्टार्क सीधे शेफील्ड शील्ड गेम से आ रहे हैं उस लिहाज से उनकी तैयारी बढ़िया होगी."
ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है. आखिरी टी20 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से किया अपना हिसाब चुकता, लिया बदला
तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: एरन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डर्मोट, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाय, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, India vs Australia 2018, Indian Cricket Team, Mitchell Starc
FIRST PUBLISHED : November 24, 2018, 11:29 IST