होम /न्यूज /खेल /AUS vs SA: गाबा में छाए कंगारू गेंदबाज... 50 ओवर से पहले ढेर हुई प्रोटियाज टीम.. रन को तरसे साउथ अफ्रीकी बैटर

AUS vs SA: गाबा में छाए कंगारू गेंदबाज... 50 ओवर से पहले ढेर हुई प्रोटियाज टीम.. रन को तरसे साउथ अफ्रीकी बैटर

मिचेल स्टार्क और  नाथन लॉयन ने पहली पारी में 3-3 विकेट चटकाए. (AP)

मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने पहली पारी में 3-3 विकेट चटकाए. (AP)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेहमान साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग के लिए बु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बैटर को सस्ते में निपटाया
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने हैं
पेसर मिचेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर लॉयन ने 3-3 विकेट चटकाए

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने ब्रिसबेन के गाबा के मैदान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को एक एक रन के लिए तरसा दिया. 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) ने टॉस जीतकर मेहमान साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. डीन एल्गर (Dean Elgag) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और टी ब्रेक से पहले ही 152 रन पर ढेर हो गई. उसके 7 बैटर तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच के 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान डीन एल्गर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) के हाथेां कैच कराकर साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका दिया. एल्गर 10 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक समय मेहमान टीम 27 के कुल स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गई थी. इसके बाद टेंबा बावूमा और विकेटकीपर काइल वेरेयने (Kyle Verreynne) ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 125 तक ले गए.

यह पढ़ें:IPL 2023: ऑक्‍शन से पहले भारत के तेज गेंदबाज के लिए आई बुरी खबर, खरीदार मिलना होगा मुश्किल

IND vs BAN 1st Test: 5 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव बोले- 2 साल हो गए लेकिन…

काइल वेरेयने ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए
खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को स्टार्क ने तोड़ा. स्टार्क ने बावूमा को 38 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वेरयने ने 96 गेंदों पर 64 रन बनाए वहीं कैगिसो रबाडा 10 रन पर नाबाद लौटे. ओपनर सारेल इर्वी ने 10 रन बनाए वहीं रासी वान डर डुसन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोंडो को बोलेंड ने शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा वहीं मार्को जानेसन और केशव महाराज ने 2-2 रन बनाए. एनरिक नॉर्किया को नाथन लॉयन ने खाता भी नहीं खोलने दिया. लुंगी एंगिडी के रूप में साउथ अफ्रीका ने अपना आखिरी विकेट गंवाया.

स्टार्क और लॉयन ने झटके 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने तीन तीन विकेट चटकाए वहीं कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो दो विकेट अपने नाम किए.

Tags: Australia, Dean Elgar, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Pat cummins, South africa, Temba Bavuma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें