होम /न्यूज /खेल /15 साल की शेफाली वर्मा को BCCI ने दिया कॉन्ट्रैक्ट, कप्तान मिताली राज को 20 लाख का 'नुकसान'

15 साल की शेफाली वर्मा को BCCI ने दिया कॉन्ट्रैक्ट, कप्तान मिताली राज को 20 लाख का 'नुकसान'

भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज ग्रेड ए से ग्रेड बी में शामिल

भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज ग्रेड ए से ग्रेड बी में शामिल

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, मिताली राज (Mithali Raj) और झूलन गोस्वामी बी ग्रेड में ...अधिक पढ़ें

    नयी दिल्ली. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से महिला क्रिकेट की नयी सनसनी के तौर पर उभरी 15 वर्षीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिये केंद्रीय अनुबंधित महिला क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया. बीसीसीआई के इस सूची में तीन वर्ग हैं जिसमें ग्रेड ए में केवल हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह दी गयी है जिसकी अनुबंध राशि 50 लाख रुपये है. ग्रेड बी के लिये यह राशि 30 लाख और ग्रेड सी के लिये 10 लाख रुपये है.

    shafali verma, cricket news, sports news
    15 साल की दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पिछले साल भारतीय टीम में डेब्यू किया था.


    इस महीने के आखिर में 16 साल की होने वाली शेफाली ने पिछले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें दो अर्धशतकों की मदद से 222 रन बनाये हैं. शेफाली के अलावा हरलीन देओल और प्रिया पूनिया को भी अनुबंध में ग्रेड सी में रखा गया है.

    मिताली राज ग्रेड बी में
    पिछले साल सितंबर में टी20 से संन्यास लेने वाली वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को ग्रेड बी में रखा गया है. विकेटकीपर तानिया भाटिया और स्पिनर राधा यादव अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण ग्रेड बी में जगह बनाने में सफल रही.

    cricket, cricket news, sports news, mithali raj, jhulan goswami, indian womens cricket team, india vs west indies, भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, झूलन गोस्वामी, मिताली राज, इंडिया वस वेस्टइंडीज, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज,
    मिताली राज भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान हैं


    साल 2019-2020 के लिये अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है :

    ग्रेड ए (50 लाख रुपये) : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव.

    ग्रेड बी (30 लाख रुपये) : मिताली राज, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, राधा यादव, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया.

    ग्रेड सी (10 लाख रुपये) : वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, डी हेमलता, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया, शेफाली वर्मा.

    cricket news, icc, t20 cricket world cup, t20 cricket, क्रिकेट न्यूज, आईसीसी, टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 क्रिकेट
    एमएस धोनी पहली बार बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर


    भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट में भी बड़े बदलाव
    बता दें महिला टीम से पहले पुरुष टीम के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हुआ था जिसमें धोनी, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, खलील अहमद को बाहर कर दिया गया. वहीं वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को ग्रेड सी में जगह मिली.

    बीसीसीआई की ओर से जारी पुरुष टीम की कॉन्‍ट्रैक्‍ट लिस्‍ट:

    ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये)
    विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

    ग्रेड A (5 करोड़ रुपये)
    आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत.

    ग्रेड B (3 करोड़ रुपये)
    ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल.

    हरियाणा के नवदीप सैनी BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल, सालाना मिलेंगे एक करोड़-Navdeep Saini of Haryana included in BCCI contract list hrrm
    BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नवदीप सैनी शामिल


    ग्रेड C (1 करोड़ रुपये)
    केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर.

    कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बावजूद संन्यास के मूड में नहीं धोनी,शुरू किया अभ्यास

    Tags: BCCI Cricket, Mithali raj

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें