मिताली के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना आसान नहीं होगा. (PC - AFP)
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिताली राज ने बुधवार दोपहर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनका करियर 23 साल लंबा रहा. हालांकि मिताली का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. दो दशक से लंबे करियर में मिताली ने बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. मिताली विमेन वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.
साल 1999 में डेब्यू
मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. वहीं उनका आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में था जो इसी साल खेला गया था. मिताली लंबे समय से क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्हें विमेन क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket Records, Indian women cricketer, Mithali raj, Number Game