होम /न्यूज /खेल /'मैंने पहले ही शोएब मलिक को संन्यास लेने की सलाह दी थी...' पाकिस्तानी दिग्गज का खुलासा

'मैंने पहले ही शोएब मलिक को संन्यास लेने की सलाह दी थी...' पाकिस्तानी दिग्गज का खुलासा

शोएब मलिक का चयन टी20 विश्व कप टीम में नहीं हुआ है. (Twitter)

शोएब मलिक का चयन टी20 विश्व कप टीम में नहीं हुआ है. (Twitter)

टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक के च ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

मोहम्मद हफीज ने शोएब मलिक को रिटायरमेंट की सलाह दी थी
टी20 विश्व कप के लिए मलिक को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है
मोहम्मद हफीज और शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप 2022 से पहले पाकिस्तान 20 सितंबर से इंग्लैंड (PAK vs ENG) के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज की खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चोट के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वापसी कर रहे हैं वहीं फखर जमां को  रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. टीम में शोएब मलिक के ना होने से शाहिद अफरीदी सहित कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं. मोहम्मद हफीज भी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ बीते कुछ समय से हो रहे व्यवहार से नाखुश हैं.

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘ शोएब मलिक ने लगभग 21 से 22 वर्षों तक पाकिस्तान को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और इतने लंबे समय तक उन्होंने अपने फिटनेस को बनाए रखा है जो दिलचस्प है.’ इस साल की शुरुआत में जनवरी में  हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. हफीज ने आगे कहा, ‘मैंने जब इस साल की शुरुआत में संन्यास लिया था तो मैंने मलिक को भी  संन्यास लेने की सलाह दी थी क्योंकि मुझे पता था कि मलिक का सम्मान नहीं किया जाएगा.’ हफीज ने आगे कहा कि जब उन्होंने 2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था तब भी उन्हें मैच विदाई नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें:VIDEO: नेट्स में बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहा ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज, टीम इंडिया के लिए बन सकता है खतरा

IPL में लगी थी 10 करोड़ से ऊपर की बोली, लेकिन T20 World Cup के लायक नहीं समझा गया, आखिर क्यों?

शोएब ने 2019 में खेला था आखिरी वनडे
शोएब मलिक ने आखिरी बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व वनडे क्रिकेट में 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. मलिक उस मैच में 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए थे. इस मैच में खेल रहे मोहम्मद हफीज ने माना कि उनके लिए मैच विदाई की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

1999 में की थी करियर की शुरुआत
शोएब मलिक ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और पाकिस्तान के लिए आखिरी बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में हुए टी20 सीरीज में खेले थे, जहां पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतने में कामयाब हुई थी. मलिक ने 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 1898, 7534 और 2435 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 9 तो वहीं टेस्ट करियर में 3 शतक जड़े हैं.

Tags: Mohammad hafeez, Pakistan Cricket Board, Shoaib Malik, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें