रोहित शर्मा चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से बाहर हो गए हैं. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाया है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 227 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. हालांकि, सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया. वहीं, अब दोनों टीमें 14 दिसंबर को टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगी. इस बीच रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
टीम इंडिया के लिए इंजरी बड़ी समस्या बनी हुई है. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित अंगूठे की चोट का शिकार हो गए थे. चोट के कारण वह इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके थे. लेकिन हिटमैन ने निचले क्रम में टीम के लिए अपना भरपूर योगदान दिया था. वहीं, टेस्ट में भी वह मैदान में खेलते नजर नहीं आएंगे. रोहित के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया था. अब यह देखना बाकी है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं. मोहम्मद कैफ के मुताबिक रोहित के गैरमौजूदगी ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को आसान बना दिया है.
राहुल द्रविड़ को होगी आसानी- मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम की ओपनिंग के लिए काफी सोचना पड़ता क्योंकि टीम में शुमभन गिल और केएल राहुल हैं. लेकिन रोहित टीम का हिस्सा नहीं हैं तो हमें आसानी होगी. हम पहले टेस्ट के लिए गिल और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर पुजारा होंगे, चार पर विराट कोहली, पांचवें श्रेयस अय्यर, छह ऋषभ पंत और उसके बाद पांच गेंदबाज होंगे जिसमें अश्विन भी शामिल होंगे. रोहित नहीं हैं, इसलिए द्रविड़ के लिए चयन थोड़ा आसान हो जाएगा.’
शाकिब अल हसन को क्यों पहुंचाया गया अस्पताल? भारत के खिलाफ क्या पहले टेस्ट में खेल पाएंगे
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण
मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से हाथ धोने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. यदि टीम इंडिया इन दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो फाइनल के लिए टीम की राह आसान हो जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को लंबे प्रारूप में टक्कर देनी है.
.
Tags: India vs Bangladesh, Mohammad kaif, Rohit sharma, Test cricket
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी