होम /न्यूज /खेल /'इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर को सरेंडर होने पर मजबूर कर दिया', पुजारा की तारीफ में उतरा पूर्व दिग्गज

'इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर को सरेंडर होने पर मजबूर कर दिया', पुजारा की तारीफ में उतरा पूर्व दिग्गज

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की हुई वापसी. (AFP)

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की हुई वापसी. (AFP)

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है. टेस्ट टीम में भारतीय दिग्गज बैटर चेतेश्वर पुजारा को श ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पुजारा की जमकर तारीफ की
कहा- पुजारा ने युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की

नई दिल्ली. भारतीय टीम 14 दिसंबर (बुधवार) से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. टेस्ट टीम में भारतीय दिग्गज बैटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को शामिल किया गया है. इस साल की शुरुआत में पुजारा को मैनेजमेंट ने खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया गया था. अब इसको लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधा.

मोहम्मद कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “जिस तरह से पुजारा ने टीम से बाहर होने के बाद रन बनाए. उन्होंने वापसी करने के लिए युवा खिलाड़ियों के सामने उदाहरण स्थापित किया है. वह काउंटी क्रिकेट खेलने गए. उन्होंने वहां 50 ओवर के मैच में शतक बनाया. यही वजह है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें वापस खेलने के लिए बुलाया. उन्होंने सचमुच सेलेक्टर को सरेंडर होने पर मजबूर कर दिया”.

कैफ ने आगे कहा कि उम्र का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. यह स्किल पर आधारित एक खेल है, जहां आपको लगातार दौड़ना-भागना पड़ता है. असल में उम्र एक प्लस प्वाइंट हैं. आप अनुभव के साथ सीखते हैं और उसमें सुधार करते हैं. पुजारा, कोहली और रोहित इसका बेहतर उदाहरण है. टेस्ट क्रिकेट में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो टर्निंग और सीमिंग ट्रैक पर बल्लेबाजी कर सकें. और पुजारा इसका बेहतर उदाहरण हैं.

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की तारीफ में उतरे कप्तान केएल राहुल, जानिए क्या बोले?

बता दें कि भारत 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगा. कप्तान रोहित शर्मा पहले ही अंगुठे में चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिग्गज ओपनर केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Mohammad kaif, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें