होम /न्यूज /खेल /जनाब मोहम्मद रिजवान! PSL को महान बताने से पहले IPL की स्ट्रेंथ देख लीजिए फिर तुलना कीजिएगा

जनाब मोहम्मद रिजवान! PSL को महान बताने से पहले IPL की स्ट्रेंथ देख लीजिए फिर तुलना कीजिएगा

मोहम्मद रिजवान ने IPL और PSL को लेकर बड़ा दावा किया है (PIC: AP)

मोहम्मद रिजवान ने IPL और PSL को लेकर बड़ा दावा किया है (PIC: AP)

IPL vs PSL: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ तुलना करते हुए पाकिस्तान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी.
पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई थी.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने दावा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) दुनिया में सबसे मुश्किल और महान लीग है. पीएसएल और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच तुलना पर बोलते हुए पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने कुछ बोल्ड दावे किए हैं. हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ने भी पिछले कुछ वर्षों में कुछ शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान को लगता है कि पीएसएल आईपीएल से बेहतर है.

पाकटीवी के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि दोनों लीग खेलने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि पीएसएल आईपीएल की तुलना में कहीं अधिक कठिन है. उन्होंने कहा, ”हम कहते थे आईपीएल है, अब अगर आप उन खिलाड़ियों से पूछो जो यहां खेलकर वापस जाते हैं, तो वो कह रहे हैं कि दुनिया कि सबसे टफ लीग जो है वो है पाकिस्तान की, क्योंकि इसमें कोई अगर रिजर्व खिलाड़ी भी होता है तो इंटरनेशनल स्तर पर बाहर बैठा हुआ होता है बेंच पर.”

EXCLUSIVE: भारत से छिन सकती है 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी? ICC मामले को लेकर गंभीर

मोहम्मद रिजवान ने यह भी कहा कि पीएसएल ने अपनी गुणवत्ता के कारण दुनिया भर में काफी ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा, ”जाहिर है, सभी जानते हैं कि पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. शुरुआत में कहा गया था कि यह सफल नहीं होगा और चीजें अलग नहीं होंगी. एक खिलाड़ी के रूप में हमने यह भी महसूस किया कि इसके निजाम-ए-धूम मचा दिया है दुनिया में.”

हालांकि, मोहम्मद रिजवान के इस बयान पर भारतीय फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स रिजवान का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें आईपीएल-पीसीएल की तुलना करके भी बता रहे हैं.

मोहम्मद रिजवान वर्तमान में टीम ‘मुल्तान सुल्तान’ के कप्तान हैं और उन्होंने 2021 संस्करण में अपनी टीम को पीएसएल खिताब दिलाया था. रिजवान ने पीएसएल में अब तक के सभी सत्रों में 56 मैचों में कुल 1446 रन बनाए हैं. बता दें कि पीएसएल और आईपीएल के बीच तुलना पिछले कुछ समय से चल रही है, दोनों लीगों का पैमाना पूरी तरह से अलग है.

आईपीएल क्रिकेट की दुनिया में अग्रणी रहा है. 2008 से चल रहा है जबकि पीएसएल अपेक्षाकृत नया है. आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला था और पीएसएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बाबर आजम और कायरान पोलार्ड को प्रति सीजन 2.3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट

आईपीएल में 10 टीम शामिल हैं, जबकि पीएसएल एक ऐसी लीग है जो केवल छह टीमों की मेजबानी करती है. आईपीएल ने 2008 में शुरू होने के बाद से पूरी दुनिया में टी20 फॉर्मेट को मशहूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Tags: IPL, Mohammad Rizwan, Pakistan super league, PSL

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें