Advertisement

अफगान बोर्ड को डेढ़ साल बाद आई आक्रामक बैटर की याद, बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 टीम में दी जगह

Written by:
Last Updated:

मोहम्‍मद शहजाद को हाल के घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्‍हें मिला है. भरेपूरे शरीर वाले शहजाह की इमेज आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी की है. वे बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं.अफगानिस्‍तान बोर्ड के चीफ सेलेक्‍टर असदुल्‍लाह खान ने कहा कि हमने शहजाद को टीम में इसलिए स्‍थान दिया है क्‍योंकि हमें ओपनिंग में बैकअप के रूप में एक आक्रामक बैटर की जरूरत महसूस हुई. शहजाद इस समय उपलब्‍ध सर्वश्रेष्ठ विकल्‍प हैं और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

अफगान बोर्ड को डेढ़ साल बाद आई आक्रामक बैटर की याद, टी20 टीम में किया शामिलमो. शहजाद ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच करीब डेढ़ साल पहले नवंबर 2021 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के रूप में ही खेला था.Afghanistan Cricket Board/Twitter
नई दिल्‍ली. अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जहां अनुभवी मोहम्‍मद शहजाद और हजरतुल्‍लाह जाजई को स्‍थान मिला है, वहीं तेज गेंदबाज वफादार मोमंद (Wafadar Momand) टीम का नया चेहरा हैं. दोनों मुल्‍कों के बीच दो टी20I मैचों की सीरीज 14 जुलाई से बांग्‍लादेश में खेली जानी है. आईपीएल-2023 के दौरान विराट कोहली से बहस करके चर्चा में आए नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) का नाम भी टीम में है.

शहजाद (Mohammad Shehzad) की बात करें तो हाल के घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्‍हें मिला है. भरेपूरे शरीर वाले शहजाह की इमेज आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी की है. वे बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं.Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्‍तान बोर्ड के चीफ सेलेक्‍टर असदुल्‍लाह खान ने कहा कि हमने शहजाद को टीम में इसलिए स्‍थान दिया क्‍योंकि हमें ओपनिंग में बैकअप के रूप में एक आक्रामक बैटर की जरूरत महसूस हुई . शहजाद इस समय उपलब्‍ध सर्वश्रेष्ठ विकल्‍प है और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्‍होंन कहा कि सिलेक्‍शन पैनल, अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप के लिए टीम फाइनल करने से पहले सभी प्‍लेयर्स को अवसर देना चाहता है.उन्‍होंने कहा कि हमने वफादार को इसलिए चुना क्‍योंकि वे अच्‍छी गति से गेंद फेंकते हैं.
36 वर्ष के हो चुके शहजाद ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच करीब डेढ़ साल पहले नवंबर 2021 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के रूप में ही खेला था. 70 टी20I में यह गोलमटोल बल्‍लेबाज 30.07 के औसत से 2015 रन बना चुका है जिसमें एक शतक शामिल हैं, उनका स्‍ट्राइक रेट 133.62 का है. उधर 25 वर्ष के हजरतुल्‍लाह जाजई ने अफगानिस्‍तान के लिए 36 टी20 मैच खेले हैं और 30.15 के औसत से 995 रन (स्‍ट्राइक रेट 134.27 )बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 162 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.
अफगानिस्‍तान की टी20 टीम: राशिद खान (कप्‍तान), रहमतुल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, मोहम्‍मद शहजाद, वफादार मोमंद, हजरतुल्‍लाह जाजई, सेदिकुल्‍लाह, नजीबुल्‍लाह जादारान, करीम जनत, मो. नबी, अजमतुल्‍लाह ओमारजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फज़लाक फारुखी और नवीन उल हक.
homesports
अफगान बोर्ड को डेढ़ साल बाद आई आक्रामक बैटर की याद, टी20 टीम में किया शामिल
और पढ़ें