होम /न्यूज /खेल /मोहम्मद सिराज 4 साल पहले अपनी गेंदबाजी से आखिर क्यों थे परेशान? पहले टेस्ट में ढाया कहर

मोहम्मद सिराज 4 साल पहले अपनी गेंदबाजी से आखिर क्यों थे परेशान? पहले टेस्ट में ढाया कहर

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने झटके 3 विकेट. (AP)

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने झटके 3 विकेट. (AP)

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम की हालत काफी पतली दिखी. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने अपनी बल्लेबाजी में पहले दिन बनाए 133 रन.
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन.

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, उसके बाद गेंदबाजों ने आते ही कहर बरसाना शुरू कर दिया. इसकी शुरुआत स्पीडस्टार मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने की. उन्होंने पहली ही गेंद से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे.

मोहम्मद सिराज ने आज शुरू के तीन बल्लेबाजों को अपनी आग उगलती गेंदो का शिकार बनाया. लेकिन किसको पता है कि यह गेंदबाज 4 साल पहले अपनी ही गेंदबाजी से परेशान आ गया था. इस बात का खुलासा स्पीडस्टार ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद किया. इस मैच में सिराज ने पहले सलामी बल्लेबाजों को चलता किया. उसके बाद लिटनदास को भी गर्मा-गर्मी के बीच पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, बाद में कुलदीप यादव की खतरनाक फिरकी ने मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी के पहले दिन 133 रन ही बनाए. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

2018 में मेरी गेंदे अंदर आना बंद हो गईं- मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के स्पीडस्टार ने कहा, ‘2018 मेरी गेंदे अंदर आना बंद हो गईं थी. मैंने आउटस्विंगर अधिक गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था. मैं इस बारे में परेशान होने लगा था कि मेरी गेंदे अंदर क्यों नहीं आ रहीं हैं. उसके बाद मैंने उस समय डगमगाने वाली सीम को खोजा. क्योंकि बल्लेबाजों को आउटस्विंग गेंदो का सामना करना काफी मुश्किल होता है. वोबल सीम एक तरह की ऑफ कटर है मुझे इससे सफलता मिली है.’

स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग के अलावा किया है एक और कांड, फॉफ डु प्लेसी ने अब किया खुलासा

‘मेरा फोकस एक स्थान पर गेंदबाजी करने पर था’

सिराज ने इस मैच को लेकर बताया, ‘मेरा फोकस एक स्थान पर गेंदबाजी करने का था. मुझे लगता है स्टंप टू स्टंप जितनी गेंदबाजी करेंगे वह उतना बेहतर होगा. तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में विकेट तलाशने के लिए विकेट की लाइन में गेंदबाजी करनी होती है. ऐसा करने से कभी-कभी गेंद वहां से नीचे की ओर गिर जाती है.’

Tags: India vs Bangladesh, Mohammad Siraj, Team india, Test cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें