होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: मोहम्मद शमी ने लगाया विकेटों का शतक, डेवोन कॉनवे की उड़ाई गिल्लियां, फिर हासिल की बड़ी उपलब्धि

IPL 2023: मोहम्मद शमी ने लगाया विकेटों का शतक, डेवोन कॉनवे की उड़ाई गिल्लियां, फिर हासिल की बड़ी उपलब्धि

मोहम्मद शमी ने आईपीएल के पहले मैच में लगाया विकेटों का शतक. (PIC: Mohammed Shami/Instagram)

मोहम्मद शमी ने आईपीएल के पहले मैच में लगाया विकेटों का शतक. (PIC: Mohammed Shami/Instagram)

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन की शुरुआत होते ही गुजरात टाइटंस के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mo ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मोहम्मद शमी ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट.
शमी आईपीएल में चौथी टीम के साथ योगदान दे रहे हैं.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. पहला मैच गत-विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच की शुरुआत में ही भारतीय अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मोहम्मद शमी ने आईपीएल की अपनी चौथी टीम के साथ खेलते हुए इस लीग में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

मोहम्मद शमी ने सीएसके के खिलाफ मैच के अपने दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सीएसके के सलामी बैटर डेवोन कॉनवे को एक शानदार डिलीवरी से बोल्ड कर दिया. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शमी ने अभी तक कोलकाता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की तरफ से अपना योगदान दिया है. इंडियन पेसर ने यह कारनामा महज 94 पारियों में किया है. उन्होंने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल डेब्यू किया था.

गुजरात की शानदार शुरुआत

चेन्‍नई की चुनौती कैसे पार करेगी गुजरात? मैच से पहले हार्दिक को AB ने दिया मंत्र

16वें सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने अपनी शानदार शुरुआत की है. पहले मोहम्मद शमी ने कॉनवे को 1 रन पर पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई. वहीं, राशिद खान ने मोईन अली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. चेन्नई ने 50 रन के अंदर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2023, Mohammed Shami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें