नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के बाद भारतीय टीम 20 दिन के ब्रेक पर है, ताकि अगले महीने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वो मानसिक रूप से भी फ्रेश हो सके. खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. जहां कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रहे हैं, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed Shami) इन छुट्टियों में स्कॉटलैंड घूम रहे हैं.
शमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया. जहां उन्होंने स्कॉटलैंड की सड़को का वीडियो बनाया. स्कॉटलैंड में नजर आने से पहले शमी इंग्लैंड में ही मजे करते हुए नजर आए थे. इस दौरान वह कई नई जगहों पर गए.
जहां एक तरफ शमी का स्कॉटलैंड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां भी बीच पर मजे करती हुई नजर आई. हसीन जहां ने बीच पर बेटी संग मस्ती करते हुए का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया.
यह भी पढ़ें :
आईपीएल के अगले सीजन में उतरने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान में नहीं खेल सकेंगे! बड़ी वजह आई सामने
युवराज और कैफ ने लॉर्ड्स में दिलाई ऐतिहासिक जीत, कप्तान गांगुली ने जश्न में उतार दी थी टीशर्ट
कुछ दिन पहले शमी ने यूके में वैक्सीन लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को वापस से इकट्ठा होंगे और माना जा रहा है कि इसके एक दिन बाद से ही टेस्ट कैंप शुरू हो जाएगा. बायो सिक्योर बबल में एंट्री करने से पहले खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शमी टीम के अहम खिलाड़ी है. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले शमी ने कहा कि वो 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचेंगे. अभी शमी के नाम 51 टेस्ट मैचों में 184 विकेट है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Hasin jahan, India vs England 2021, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : July 13, 2021, 07:21 IST