होम /न्यूज /खेल /VIDEO: क्या मोहम्मद शमी खड़ी कर रहे भारतीय टीम के लिए मुसीबत? पाकिस्तानी दिग्गज के सामने खोले गेंदबाजी के राज

VIDEO: क्या मोहम्मद शमी खड़ी कर रहे भारतीय टीम के लिए मुसीबत? पाकिस्तानी दिग्गज के सामने खोले गेंदबाजी के राज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शाहीन अफरीदी को दिए गेंदबाजी टिप्स. (Pic- PCB Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शाहीन अफरीदी को दिए गेंदबाजी टिप्स. (Pic- PCB Twitter)

भारत ने अपने तीसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी है. इस बीच पाकिस्तान बोर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो साझ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले टीम इंडिया ने अपना तीसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ समाप्त किया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने कंगारू टीम को 6 रनों से शिकस्त दी है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके साबित कर दिया कि वे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी को नहीं खलने देंगे.

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. लेकिन उससे पहले मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए एक समस्या खड़ी कर दी है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर नेट्स में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि अनुभवी शमी ने पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने गेंदबाजी के राज खोल दिए हैं.

मोहम्मद शमी के 1 ओवर में गिरे 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने केवल एक ओवर फेंका. इतने में ही मेजबान टीम लड़खड़ा गई. शमी के ओवर में एक के बाद एक चार बल्लेबाज पवेलियन की ओर जाते दिखे. इसमें एक रन आउट जबकि तीन सफलताएं शमी के खाते में आईं. मोहम्मद शमी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

ऍरोन फिंच ने भारत से करारी शिकस्त के बाद मजाकिया अंदाज में दी सफाई, कहा- अभ्यास मैच जीतने से….

राहुल की तूफानी पारी के सामने ऑस्ट्रेलिया पस्त

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 33 गेंदो में 6 चौकों और 3 लंबे छक्कों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने केवल 27 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने भी 33 गेंदो में 50 रन बनाकर टीम के स्कोर को 186 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 180 रनों पर ही सिमट गई.

Tags: India vs Australia, India Vs Pakistan, Mohammad Shami, Shaheen Afridi, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें