कोरोना वायरस की वजह से सभी लोग लॉकडाउन हैं जिसमें टीम इंडिया के क्रिकेटर भी शामिल हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर लाइव कर रहे हैं. वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बातें कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वो भी रोजाना कोई ना कोई वीडियो या फोटो पोस्ट कर रही हैं. हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सोमवार को भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कई लोगों को करारा जवाब दे रही हैं.
हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बिकिनी में फोटोशूट करा रही हैं. ये वीडियो काफी पुराना है, जब वो मॉडल हुआ करती थीं. इस वीडियो का कैप्शन बेहद दिलचस्प है. वीडियो में हसीन जहां ने लिखा है- तैयार हो जाओ जलने के लिए और खुजलाने के लिए.
हसीन जहां (Hasin Jahan) का ये कैप्शन उन लोगों पर तंज है जो उनकी फोटो और वीडियो पर अकसर सवाल खड़े करते रहते हैं. दरअसल हसीन जहां भी अपना कोई वीडियो पोस्ट करती हैं तो कुछ कट्टर लोग उनपर भद्दे कमेंट करते हैं. साथ ही वो हसीन जहां को सलाह देते हैं कि रमजान के पाक महीने में ऐसी हरकतें ना करो. हालांकि हसीन जहां उन्हें करारा जवाब देती रहती हैं. ये वीडियो उसी जवाब का एक हिस्सा है.
बता दें रविवार को हसीन जहां (Hasin Jahan) ने ट्रोल कर रहे लोगों से पूछा था कि वो रमजान के पवित्र महीने में गैर औरतों के सोशल मीडिया अकाउंट क्यों देखते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कमेंट करने वाले ज्यादातर लोग फर्जी आईडी पर सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले होते हैं. ये सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाकामी की खुंदक निकालते हैं. कुछ लोग हस रमजान की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. बता दें हसीन जहां गलत कमेंट्स के बावजूद लगातार अपने वीडियो अपलोड कर रही हैं. ये उनकी निजी जिंदगी है और वो कानून के दायरे में रहकर हर काम कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2020, 17:33 IST