शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के लिए बड़ी खुशखबरी आई है (PIC: AP)
दुबई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मंगलवार (7 फरवरी) को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह नॉमिनेशन जनवरी महीने के लिए किया गया है. सिराज और शुभमन के अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक इस साल में अलग-अलग फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा जड़े हैं. शुभमन गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नई गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है.
शुभमन गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला, जिसमें सात रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे मैच में 46 रन बनाए. इसके बाद तीन वनडे मैचों में उन्होंने 70, 21 और 116 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था.
एयरपोर्ट पर अपने से 6 साल छोटे क्रिकेटर को दे बैठीं दिल, भेष बदल पहुंची घर, चॉकलेट से पकड़ी गई चोरी
इसी के साथ शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाए. उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाए. बाबर आजम ने 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इतने ही रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ ‘जन्नत’ में एक्ट्रेस के साथ कर रहे एन्ज्वॉय, शेयर की खूबसूरत PHOTOS
दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिए और दूसरे मैच में छह ओवर में महज 10 रन देकर एक विकेट लिया. 28 साल के सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 10.57 की औसत से 14 विकेट झटके. इसमें बैक टू बैक 4 विकेट हॉल भी शामिल है.
वहीं, डेवोन कॉन्वे पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की 2-1 से जीत के हीरो थे. न्यूजीलैंड ने भारत दौरे से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. कॉन्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट मैच पहली पारी में 122 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद कॉन्वे ने भारत के खिलाफ वनडे मैच में 101 और 52 रन की पारी खेली. भारत के खिलाफ डेवोन कॉन्वे ने 6 मैचों में 10, 7, 138, 51, 11 और 1 रन की पारी खेली थी.
(भाषा के इनपुट से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC Player of the Month, India vs new zealand, Mohammed siraj, Shubman gill
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!