मोमिनुल हक (Mominul haque) ने बांग्लादेश की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. (AFP)
ढाका. मोमिनुल हक (Mominul haque) अब बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते. इस बारे में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी जानकारी दे दी है और किसी दूसरे को इसकी जिम्मेदारी देने की बात कही है. बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद मोमिनुल ने कहा कि मैं बतौर कप्तान टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा हूं और टीम को मोटिवेट भी नहीं कर पा रहा हूं. पिछले दिनों बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में घर पर 0-1 से हार मिली थी. मोमिनुल लंबे समय से बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इस कारण उन पर लगातार दबाव बन रहा था.
मोमिनुल हक ने कहा कि किसी नए को जिम्मेदारी दी जाती है, तो अच्छा रहेगा. मेरे दिमाग में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैंने बोर्ड को बता दिया है, अब उन्हें तय करना है. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि यह समय मेरी कप्तानी के लिए सही नहीं है. मैं बतौर बल्लेबाज योगदान नहीं दे पा रहा हूं. ऐसे में यह निर्णय मेरे और टीम दोनों के लिए सही है. 2 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक में नए कप्तान को लेकर फैसला हो सकता है.
अध्यक्ष ने कुछ नहीं कहा
मोमिनुल हक ने बातया कि बोर्ड अध्यक्ष ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है. पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के कारण उनकी आलोचना की जा रही थी. वे पिछली 15 पारियों में 13 की औसत से सिर्फ 176 रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. पिछली 7 पारियों में वे एक में भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. बतौर कप्तान उन्होंने 17 टेस्ट में 31 की औसत से 912 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम को 3 टेस्ट में जीत मिली, जबकि 12 में हार. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे.
T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली डायरेक्ट एंट्री, पहली बार 20 टीमों को मौका भी
IND vs SA: उमरान मलिक की गेंदों से डरे अफ्रीकी बल्लेबाज! कप्तान ने कहा- कोई बल्लेबाज नहीं चाहता…
मालूम हो कि जनवरी 2019 में शाकिब अल हसन पर आईसीसी की ओर से बैन लगाया गया गया था. इसके बाद मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. ओवरऑल टेस्ट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. इस 30 साल के बल्लेबाज ने 53 टेस्ट में 38 की औसत से 3525 रन बनाए हैं. 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. 181 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे बांग्लादेश की ओर से 28 वनडे और 6 टी20 भी खेल चुके हैं.
.
Tags: Bangladesh, ICC, Shakib Al Hasan
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत