नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द हो गया और इसके साथ ही आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020) के रद्द होने से ये सवाल जरूर खड़ा हुआ है कि क्या अब एमएस धोनी जैसे दिग्गज कभी वर्ल्ड कप खेल पाएंगे. क्योंकि अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2021 नवंबर में होगा और ऐसे में नहीं लग रहा है कि ये भारतीय दिग्गज अगले साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक पाएगा. धोनी इसी महीने 39 साल के हुए हैं और अगले साल वो 40 के हो जाएंगे. भले ही वो फिट हैं लेकिन उम्र उनके चयन में एक बड़ी बाधा हो सकती है. अब सवाल ये भी है कि धोनी कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं. वैसे भी अब टीम इंडिया को ऋषभ पंत और केएल राहुल के तौर पर दो विकेटकीपर-बल्लेबाज मिल चुके हैं ऐसे में धोनी के अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आसार बेहद ही कम हैं. धोनी (MS Dhoni) आखिरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले थे और हो सकता है ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप ही हो.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अपना संन्यास वापस ले लिया था लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द होने के बाद उनका क्या होगा, ये कोई नहीं जानता. ब्रावो भी अगले साल 38 साल के हो जाएंगे और अब शायद ही वो 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दिखें.
वैसे तो टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल साल 2019 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला लेकिन अगर इस साल टी20 वर्ल्ड कप होता तो वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल को मौका दे सकती थी. नवंबर 2021 तक क्रिस गेल 42 साल के हो जाएंगे और अब शायद इस दिग्गज खिलाड़ी को अब फैंस कभी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ना देख पाएं.
बड़े जोर-शोर से चर्चाएं चल रही थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए एबी डिविलियर्स रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के रद्द होते ही उनकी वापसी की उम्मीदें अब कम होती दिख रही हैं. अगले साल नवंबर तक डिविलियर्स 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम उनपर दांव लगाती है या नहीं, ये देखने वाली बात रहेगी. डिविलियर्स के अलावा डेल स्टेन, इमरान ताहिर पर भी टी20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द होने का असर पड़ने वाला है.
लसिथ मलिंगा ने हाल ही में कहा था कि उनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2020 के नॉकआउट राउंड में खेलना है लेकिन अब ये टूर्नामेंट ही रद्द हो गया है तो ऐसे में इस श्रीलंकाई दिग्गज की उम्मीदों को तो करार झटका लगा है. लसिथ मलिंगा अगले साल 38 साल के हो जाएंगे और उनकी फिटनेस भी इतनी अच्छी नहीं है, ऐसे में वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेलेंगे या नहीं कोई नहीं जानता.
मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है. हफीज 39 और शोएब मलिक 38 साल के हैं. हफीज ने कुछ समय पहले ही कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद वो खेल को अलविदा कह देंगे लेकिन अब ये टूर्नामेंट ही रद्द हो गया है तो ऐसे में अगले साल नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना इन दोनों के लिए ही मुश्किल नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: DJ Bravo, Ms dhoni, Sports news, T20 World Cup 2020
FIRST PUBLISHED : July 22, 2020, 18:46 IST