नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार है. पिछले एक हफ्ते शायद उनके लिए सबसे नाटकीय रहे. 6 सितंबर को ओवल टेस्ट के अंतिम दिन उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार जीत दर्ज. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने कोहली की कप्तानी की बढ़-चढ़ के तारीफ की. लेकिन 2 दिन बाद यानी 8 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित की गई, लेकिन इस बार कोहली को कोच के अलावा मेंटॉर भी मिला. पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को बीसीसीआई (BCCI) ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से होने हैं.
एमएस धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. दूसरी ओर विराट कोहली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरने के बाद भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इससे पहले भी सीनियर खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा गया था. 2014 में इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का बैटिंग कंसल्टेंट बनाया गया था. धोनी अभी एक्टिव हैं और आईपीएल में खेल भी रहे हैं. पहली बार एक्टिव खिलाड़ी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं रहेंगे शास्त्री
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री सहित अधिकतर सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उनके अनुबंध को बढ़ाए जाने की उम्मीद कम है. वहीं दूसरी ओर एक और बेहतरीन कप्तान तैयार है. इंग्लैंड दौरे पर राेहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर शानदार खेल दिखाकर खुद को तीनों फॉर्मेट का शानदार खिलाड़ी साबित कर दिया है. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद बोर्ड ने विराट कोहली के साथ उनसे भी बातचीत की थी. मतलब साफ है कि उनका कद बढ़ रहा है. वजह भी है, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. वहीं कोहली आरसीबी को अब तक चैंपियन नहीं बना सके हैं. ऐसे में अगर कोहली इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत सके तो रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.
धोनी को दी गई है अहम जिम्मेदारी
एमएस धोनी की बात करें तो उन्हें एक खास जिम्मेदारी दी गई है. उनके ऊपर विराट कोहली को पहली आईसीसी ट्राॅफी दिलाने का भार है. धोनी ने अपनी कप्तानी में कई इतिहास रचे. वे लिमिटेड ओवर के शानदार कप्तान हैं. उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंतिम बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि धोनी से बेहतर इस टीम को कोई नहीं समझ सकता. उनके पास अनुभव भी है और खिलाड़ी उन पर भरोसा भी करते हैं.
कप्तानी को लेकर उठने लगी है आवाज
पिछले कुछ समय से विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगी है. उनके टीम सेलेक्शन और रणनीति पर भी बात हो रही है. हर सफल टीम को एक कोर ग्रुप होता है. लेकिन कोहली की कप्तानी में हर खिलाड़ी काे कम से कम एक बार टीम से बाहर होना पड़ा है. कोई सीनियर खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. इस कारण कोई कप्तानी का दावेदार नहीं रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इस तरह की बातें आईं, लेकिन कोहली ने इसे खारिज कर दिया था. 2020 में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद खेले थे. तब भी कोहली ने सवाल उठाए थे. लेकिन इसे पूरी तरह से किसी ने स्वीकार नहीं किया था. मार्च में आर अश्विन को लेकर भी कोहली ने आश्वस्त नहीं थे. लेकिन आज अश्विन वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. यानी उनकी बातों के विपरीत अब निर्णय देखने को मिल रहे हैं.
बीसीसीआई ने ही कोहली को दी थी छूट
विराट कोहली को कप्तानी के 7 साल में बीसीसीआई की ओर से छूट भी मिली. बोर्ड अलग-अलग फॉर्मेट के कप्तान बनाने में विफल रहा. इतना ही नहीं कोहली की इच्छा के अनुसार रवि शास्त्री कोच बनाए गए, ना कि अनिल कुंबले. लेकिन कुछ अधिकारी अभी भी विराट कोहली के साथ हैं. उनका कहना है कि कोहली काे हटाना आसान नहीं है. रोहित शर्मा 34 साल के हैं. ऐसे में वे कोहली के दीर्घकालिक विकल्प नहीं हो सकते. अगर वे आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाते हैं तो इसे सामूहिक रूप से सोचे जाने की जरूरत है. धोनी के बाद कोहली के पास लंबा समय था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2020, ICC T20 World Cup 2021, Ms dhoni, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'