CSK vs GT: एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 4 बार सीएसके को चैंपियन बनाया है. (PTI)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का इंतजार आज खत्म हो रहा है. टी20 लीग के नए सीजन के लिए सभी 10 टीमें तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की पहली भिड़ंत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होनी है. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के पास है. वहीं सीएसके की अगुआई पंड्या के गुरु एमएस धोनी कर रहे हैं. चेन्नई की टीम टी20 लीग में पहले सीजन से उतर रही है. वहीं गुजरात का यह दूसरा ही सीजन है. पिछले साल से आईपीएल में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 8 की जगह 10 किया गया है. अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस से खिताब जीतकर इतिहास भी रच दिया. 28 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन के दोनों ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. आज अहमदाबाद में होने वाले मैच में यदि गुजरात को जीत मिल जाती है, तो टीम सीएसके के खिलाफ शुरुआती तीनों मैच जीतकर हैट्रिक लगा देगी. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन वे भी धोनी के खिलाफ शुरुआती तीनों मैच नहीं जीत सके. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऐसा नहीं कर सके हैं.
दोनों बार लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली जीत
पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच 2 मुकाबले हुए थे. दोनों ही मैच में गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. पहले मैच में डेविड मिलर ने नाबाद अर्धशतक जड़कर जीत दिलाई थी. वहीं दूसरे मैच में ऋद्धिमान साहा ने नाबाद फिफ्टी ठोकी थी. हालांकि आज का मैच मिलर नहीं खेल रहे हैं. वे इंटरनेशनल सीरीज के कारण अभी टी20 लीग से दूर हैं.
आज का मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में 1 लाख फैन के आने की संभावना है. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी. यह आईपीएल इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस साल घर में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में सभी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
CSK vs GT: क्या धोनी पहला मैच खेल सकेंगे? मिलर भी बाहर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवान कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, बेन स्टोक्स, महीश तीक्ष्णा, अंबाती रायुडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी. मुकेश चौधरी और काइल जेमिसन (बाहर)
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), केएस भरत, मैथ्यू वेड, केन विलियम्सन, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साईं सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, जयंत यादव और यश दयाल.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL, IPL 2023, Ms dhoni