होम /न्यूज /खेल /'मैं तो 2-3 साल से सुन रहा'...धोनी के IPL से संन्यास पर रोहित जो बोले, माही के फैंस को जरूर जानना चाहिए

'मैं तो 2-3 साल से सुन रहा'...धोनी के IPL से संन्यास पर रोहित जो बोले, माही के फैंस को जरूर जानना चाहिए

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास से जुड़े सवाल पर मजेदार जवाब दिया है. (instagram)

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास से जुड़े सवाल पर मजेदार जवाब दिया है. (instagram)

MS Dhoni Retirement From IPL: महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल नहीं खेलेंगे. वो संन्यास ले लेंगे. इस बार लगातार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास पर बड़ी बात कही
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी IPL 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा. हर बार जब आईपीएल शुरू होता है तो ये सवाल फैंस और एक्सपर्ट के जहन में जरूर आता है और इस पर चर्चा भी होती है. धोनी ने अबतक आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर सीधा कुछ भी नहीं कहा है. एक बार फिर आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है और फिर से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि ये धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वो लीग में नहीं खेलेंगे. लेकिन, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ऐसा नहीं लगता. उन्होंने इस सवाल का जो जवाब दिया है, उसे जानना और सुनना धोनी के फैंस के लिए बेहद जरूरी है.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं तो पिछले दो-तीन साल से यही सुन रहा हूं कि ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी होगा. मुझे लगता है कि वो अभी भी काफी फिट हैं और कुछ और साल आईपीएल खेल सकते हैं.” हाल ही में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग सेशन से भी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसमें धोनी काफी फिट नजर आ रहे थे और उनकी मस्क्यूलर बॉडी देखकर हर कोई दंग रह गया था. खासतौर पर उनके बायसेप्स देखकर तो हर किसी कि आंखें फटी रह गईं थीं.

धोनी अब भी काफी फिट
3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की उम्र भले ही 40 पार हो चुकी है. लेकिन, फिटनेस के मामले में वो किसी भी युवा खिलाड़ी को टक्कर देते नजर आते हैं. मैदान के बीच उनकी तेजी आज भी पहले जैसी ही दिखती है. ऐसे में इस सीजन के बाद वो संन्यास ले लेंगे. इसे लेकर सिर्फ धोनी ही कुछ बता सकते हैं.

IPL जीतने वाला कप्तान, पावर हिटर्स की भरमार, फिर भी एक परेशानी बरकरार, कैसे खिताब जीतेगी दिल्ली कैपिटल्स?

IPL 2023: 20 साल का बैटर होगा ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, अचानक मिला मौका, 3 टी20 का है अनुभव

संन्यास पर धोनी ने अबतक कुछ नहीं कहा
इनसाइडस्पोर्ट ने सीएसके के एक अधिकारी के हवाले से ये जानकारी जरूर दी है कि ये धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन होगा. इस अधिकारी के मुताबिक, एक खिलाड़ी के तौर पर एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन होगा. अबतक हम ये ही जानते हैं. लेकिन, अंतिम निर्णय उन्हें ही लेना है. धोनी ने आधिकारिक तौर पर प्रबंधन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सीएसके के सभी फैंस के लिए यह एक खास मौका है. क्योंकि आईपीएल की चेन्नई में वापसी हो रही है. लेकिन, धोनी अगर अपना आखिरी सीजन खेलते हैं तो यह जरूर मायूस करने वाली बात होगी.

Tags: Chennai superkings, IPL 2023, Ms dhoni, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें