चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में हार मिली थी. (Instagram)
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने दूसरे मैच में सोमवार (3 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जॉयंट्स से चेपॉक के एमए चिदंबर स्टेडियम में टकराएगी. सीएसके जहां अपना पहला मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से हार चुकी है वहीं केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) की टीम ने जीत से शुरुआत की है. चेन्नई के सुपरकिंग्स इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगे वहीं सुपर जॉयंट्स की कोशिश लगातार दूसरी विजय हासिल करने की होगी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैंपियन टीम यहां चार साल बाद लौटी है.
बेन स्टोक्स पर रहेगी नजरें
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया. चेन्नई के प्रशंसकों को बाकी बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पहले मैच में नाकाम रहे थे. आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे. बीच के ओवरों में धीमी रनगति के अलावा गेंदबाजों का फॉर्म भी धोनी की चिंता का सबब है.
यह भी पढ़ें:5 साल बाद वापसी… पहले ही मैच में जमाई धाक… रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर
चेन्नई में स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी
चेन्नई के लिए राहत की बात यह है कि मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर हो रहा है जहां स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था. रवींद्र जडेजा और मिशेल सेंटनेर पहले मैच में प्रभावी नहीं रहे लेकिन यहां लय में लौटने की कोशिश में होंगे. चेन्नई एक अतिरिक्त स्पिनर को भी उतार सकती है. श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले तीन मैचों के लिये उपलब्ध नहीं है तो देखना होगा कि किसे मौका दिया जाता है.
मार्क वुड ने पहले मैच में खोला पंजा
दूसरी ओर केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर भारी अंतर से जीत दर्ज की. काइल मायर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की तो मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए. बल्लेबाजी में मायर्स के अलावा कप्तान राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस पर भी नजरें होंगी. वहीं गेंदबाजी में वुड के साथ रवि बिश्नोई और के गौतम की भूमिका अहम रहेगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
.
Tags: Chennai super kings, Lucknow Super Giants, Mark Wood, Ms dhoni, Ruturaj gaikwad
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम