पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं. हालांकि ये सवाल टी20 में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर है. गांगुली ने माना कि धोनी वनडे इंटरनैशनल का चैम्पियन खिलाड़ी हैं.
गांगुली ने 'इंडिया टुडे' से कहा, 'मुझे यकीन नहीं कि धोनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है. वह वनडे का चैम्पियन खिलाड़ी है. पर टी20 क्रिकेट के 10 साल के करियर में उसने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नहीं है.'
इससे पहले आईपीएल टीम पुणे सुपर जाएंट्स के मालिकों ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली कभी नहीं तोड़ पाएंगे धोनी की कप्तानी का ये 'रिकॉर्ड'
टी20 में धोनी का प्रभावहीन प्रदर्शन
दरअसल, खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 मैचों में धोनी के प्रभावहीन प्रदर्शन के को लेकर गांगुली ने यह टिप्पणी की. लेकिन गांगुली ने यह माना कि धोनी कमाल के वनडे खिलाड़ी हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी अनदेखी नहीं हो सकती.
यह भी पढ़ें : धोनी का डोप टेस्ट लेने वाली एजेंसी घंटे भर रही 'बेचैन'
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बताया पसंद
गांगुली ने कहा, 'मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए धोनी को सिलेक्ट करूंगा, लेकिन उसे रन बनाने होंगे.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि धोनी को बल्ले से रन बनाने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ms dhoni, Saurav ganguly
FIRST PUBLISHED : April 13, 2017, 08:41 IST