महेंद्र सिंह धोनी और लियाम लिविंगस्टोन. (PTI/AFP)
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर देश-दुनिया पर भारी पड़ रहा है. खेल भी इससे अछूते नहीं हैं. भारत में इस समय आईपीएल (IPL 2021) चल रहा है, जिसमें कोरोना से बचने के लिए बायो बबल का सहारा लिया जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया है. वे बायो बबल से परेशान होकर स्वदेश लौट गए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता पान सिंह और माता देविका देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी कर रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की स्थिति सामान्य है और उनका ऑक्सीजन लेवल ठीक है.
उधर, संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को कोरोना के ही कारण बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल से परेशान होकर स्वदेश लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि बायो बबल के माहौल में रहने के कारण थकान महसूस कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल के कारण पहले ही इंग्लैंड लौट चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पोलार्ड कर रहे थे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, फिर कैसे लगा रोहित शर्मा पर जुर्माना? जानें पूरा मामला
इससे पहले भी कई क्रिकेटर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, नीतेश राणा, डेनियल सैम्स, शामिल हैं. अक्षर पटेल को तो आईपीएल 2021 से ही बाहर होना पड़ गया है. वहीं, बायो बबल की परेशानियों से बचने के लिए कई क्रिकेटर आईपीएल से नाम वापस ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, COVID 19, Cricket news, IPL 2021, Liam Livingstone, Ms dhoni
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता