एमएस धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. मैदान वो वह जितने हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं, अपनी निजी जिंदगी में वे उतने ही रोमांटिक हैं. साक्षी के साथ एक रिश्ते में बंधे हुए धोनी को करीब 10 साल बीत हो चुके हैं. मगर इतने सालों बाद भी इस कपल ने अपने रिश्ते में एक नयापन बनाए रखा है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सोशल मीडिया पर पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह एक डायलॉग को लेकर पत्नी से बात करते नजर आ रहे हैं. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को केवल 2 घंटे में ही 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें एमएस धोनी और पत्नी साक्षी धोनी एक पेट्रोल पंप पर बैठे हैं और उनके दोस्त वीडियो बना रहे हैं. मस्तीभरे वीडियो में धोनी ने साक्षी से कागज पर लिखे डायॅलाग को बोलने को कहा. लेकिन साक्षी एक बार में स्पष्ट नहीं बोल पाईं. ऐसे में धोनी उनसे कागज छीनते हुए कहते हैं, 'देख के नहीं पढ़ पा रही है डिलीवर कैसे करेगी.'
डायलॉग बोलने में बार-बार अटकीं साक्षी
इस दौरान साक्षी कहती हैं कि आप लोगों ने उन्हें डरा दिया है. वह बार-बार डायलॉग बोलने की कोशिश करती है लेकिन अटक जाती है. वह कहती हैं, 'नहीं हो पाएगा यार.' इसके बाद दोस्त उनका हौंसला बढ़ाते हैं. दोस्तों का साथ पाकर वह फर्राटे से डायलॉग बोल देती हैं लेकिन धोनी बीच में ही रोकते हुए कहते हैं कि लैंस में देखकर बोलना होता है. इससे साक्षी की लय टूट जाती है और सभी लोग हंस पड़ते हैं. यह वीडियो सालभर पुराना है.
View this post on Instagram
A little help always goes a long way specially when u realise it’s a big vehicle
.
Tags: Cricket news, Indian cricket, Ms dhoni, Sakshi dhoni, Sports news