एमएस धोनी ने सीएसके के ट्रेनिंग सेशन के दौरान किसके हाथ जोड़े. (PC- CSK Fan page)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला ही हाई वोल्टेज है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टक्कर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में धोनी उस नाकाम को भुलाकर इस बार टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे. इसके लिए टीम जी-तोड़ तैयारी कर रही है. इसी तैयारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धोनी हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के अपने ओपनिंग मैच से पहले प्रैक्टिस मैच खेला था. इस मैच को देखने के लिए चेपॉक स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. फैंस ने जैसे ही धोनी को बैटिंग के लिए तैयार होते देखा, उनके नाम का शोर मचना शुरू हो गया. महेंद्र सिंह धोनी भी फैंस के इस प्यार को महसूस कर गदगद हो गए. उन्होंने भी दोनों हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसे रहे हैं.
MS Dhoni to fans : !! @MSDhoni #IPL2023 #WhistlePodu pic.twitter.com/GoziuvOiEo
— DHONI Era™ (@TheDhoniEra) March 28, 2023
श्रेयस अय्यर नए ठिकाने पर पहुंचे, नहीं मानी BCCI की सलाह! IPL 2023 छोड़ अगले लक्ष्य के लिए जुटे
इस बीच, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. क्योंकि इस बार लीग दोबारा से अपने पुराने रंग में लौटी है. होम-अवे फॉर्मेट पर मुकाबले खेले जाएंगे. यानी चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर यानी चेपॉक स्टेडियम में मैच खेलेगी. धोनी पहले ही ये बात कह चुके हैं कि वो घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर ही संन्यास लेना चाहेंगे. ऐसे में माही का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ms dhoni
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने पहले ही कमा लिए 432 करोड़! प्रभास पर जून में लगा है 1000cr का दांव, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन