धोनी की राह पर चलकर टीम के साथी खिलाड़ी ने जॉइन की आर्मी, मेजर बने

एमएस धोनी काफी समय से सेना से जुड़े हुए हैं.
आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में थिसारा परेरा (Thisara Perera) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेले थे
- News18Hindi
- Last Updated: December 31, 2019, 7:39 PM IST
नई दिल्ली. भारत के स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत की टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर हैं और अब उनके नक्शे कदमों पर चलते हुए उनकी टीम के एक साथी खिलाड़ी ने भी आर्मी जॉइन पर ली है. धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से आईपीएल (IPL) में खेल चुके श्रीलंका के थिसारा परेरा (Thisara Perera) मेजर के रूप में श्रीलंकाई सेना से जुड़ गए हैं. थिसारा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते कहा कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शावेंद्र सिल्वा ने उन्हें सेना में शामिल होने और इसी टीम से खेलने का न्योता दिया था और इस न्योते को उन्होंने स्वीकार कर लिया है, जिससे उन्हें खुशी हो रही है.

30 साल के मिडिल क्रम बल्लेबाज और मीडियम पेसर थिसारा ने कहा कि यह पल उनकी जिंदगी का सबसे अहम पल है और इसके लिए उन्होंने आर्मी कमांडर सिल्वा का शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने वादा किया है कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में सेना को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परेरा (Thisara Perera) को श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स की गजाबा रेजिमेंट में मेजर के रूप में शामिल किया गया है.
दिनेश चांडीमल के साथ खेलेंगे परेरा
परेरा आर्मी की टीम से पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) के साथ खेलेंगे. इसी साल चांडीमल भी आर्मी में शामिल हुए थे और वह सेना की टीम से ही क्रिकेट खेलते हैं. परेरा ने श्रीलंका टीम की ओर से कुल 6 टेस्ट, 161 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 203, वनडे में 2210 और टी20 में 1169 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह दुनिया भर की कई लीग में भी खेल चुके हैं. आईपीएल (IPL), बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल में परेरा अपना दम दिखा चुके हैं. 269 टी20 मैचों में उन्होंने 3 हजार 328 रन 232 विकेट लिए हैं. आईपीएल में परेरा चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान पर उतरे थे.
राशिद खान ने बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ '6 गेंदों में ठोक दिए 30 रन'
रवि शास्त्री की शाहरुख के साथ New Year मनाने की तैयारी, वॉन ने किया ट्रोल

30 साल के मिडिल क्रम बल्लेबाज और मीडियम पेसर थिसारा ने कहा कि यह पल उनकी जिंदगी का सबसे अहम पल है और इसके लिए उन्होंने आर्मी कमांडर सिल्वा का शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने वादा किया है कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में सेना को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परेरा (Thisara Perera) को श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स की गजाबा रेजिमेंट में मेजर के रूप में शामिल किया गया है.

दिनेश चांडीमल भी इसी साल आर्मी में शामिल हुए थे
परेरा आर्मी की टीम से पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) के साथ खेलेंगे. इसी साल चांडीमल भी आर्मी में शामिल हुए थे और वह सेना की टीम से ही क्रिकेट खेलते हैं. परेरा ने श्रीलंका टीम की ओर से कुल 6 टेस्ट, 161 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 203, वनडे में 2210 और टी20 में 1169 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह दुनिया भर की कई लीग में भी खेल चुके हैं. आईपीएल (IPL), बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल में परेरा अपना दम दिखा चुके हैं. 269 टी20 मैचों में उन्होंने 3 हजार 328 रन 232 विकेट लिए हैं. आईपीएल में परेरा चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान पर उतरे थे.
राशिद खान ने बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ '6 गेंदों में ठोक दिए 30 रन'
रवि शास्त्री की शाहरुख के साथ New Year मनाने की तैयारी, वॉन ने किया ट्रोल