दीपक चाहर का बड़ा बयान- मुश्किल समय में याद करता हूं धोनी के टिप्स, उनकी डांट से बहुत सीखा
News18Hindi Updated: November 13, 2019, 1:29 PM IST

दीपक चाहर ने धोनी को दिया सफलता का श्रेय
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने हैट्रिक समेत कुल 6 विकेट लिए थे, इसका श्रेय उन्होंने एमएस धोनी को दिया है
- News18Hindi
- Last Updated: November 13, 2019, 1:29 PM IST
टीम इंडिया के मीडियम पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जब से नागपुर टी20 में हैट्रिक ली है, उनका नाम हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है. हर कोई दीपक चाहर की सटीक लाइन-लेंथ उनकी स्लोअर गेंदों और परफेक्ट यॉर्कर्स का मुरीद बन गया है. अपनी सफलता पर दीपक चाहर भी बेहद खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी दिया है. दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो जब भी मुश्किल में होते हैं तो वो धोनी के दिए टिप्स याद करते हैं.
माही ने बनाया चाहर को 'सुपरस्टार'
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि जब भी मैच रोमांचक स्थिति में होता है तो वो आईपीएल में दिए गए धोनी (MS Dhoni) के टिप्स को याद करते हैं. दीपक चाहर ने कहा, 'मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय आईपीएल और चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी भाई से मिले टिप्स को देना चाहूंगा. बल्लेबाज की सोच को पढ़कर उसे कैसे गेंदबाजी करनी है, ये सब मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में मदद कर रही है.'
बल्लेबाज का वीडियो देखते हैं चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खुलासा किया कि वो मैच से पहले हर बल्लेबाज का वीडियो देखते हैं. चाहर ने कहा, 'मुझे मैच से पहले जिस बल्लेबाज को गेंद डालनी है मैं उसके वीडियो देखता हूं, ये मेरी आदत है. ये मुझे अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने में मदद करता है. बेहद अच्छा लगता है जब आपकी कड़ी मेहनत रंग लाती है.'
धोन की डांट से सीखा-चाहरदीपक चाहर ने ये भी कहा कि आईपीएल में उन्हें धोनी (MS Dhoni) से काफी डांट सुननी पड़ती थी और इसी वजह से उनकी गेंदबाजी में सुधार आया है. चाहर ने कहा, 'मुझे उनकी कप्तानी में खेलते हुए दो साल हो गए हैं. उन्होंने मुझे मैदान पर कई बार डांट लगाई है. मैंने उससे काफी कुछ सीखा है. धोनी विकेट के पीछे से आपको पढ़ते रहते हैं, उन्होंने कई बार मुझे गेंदबाजी से पहले सलाह दी और उसके बाद मुझे विकेट मिले. डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना आसान नहीं है और धोनी भाई से यही मैंने सीखा, उनकी बातें मुझे काफी मदद कर रही हैं.'

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ये भी कहा कि वो अब भी धोनी से बातचीत करते रहते हैं. वो धोनी को फोन करते हैं और पबजी (PubG) खेलते हुए भी उनसे बातचीत होती है. बता दें दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. ये टी20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन है. साथ ही वो टी20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर भी बने.
दीपक चाहर के बाद अब इस भारतीय गेंदबाज ने भी ली हैट्रिक, झटके 4 विकेट
माही ने बनाया चाहर को 'सुपरस्टार'
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि जब भी मैच रोमांचक स्थिति में होता है तो वो आईपीएल में दिए गए धोनी (MS Dhoni) के टिप्स को याद करते हैं. दीपक चाहर ने कहा, 'मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय आईपीएल और चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी भाई से मिले टिप्स को देना चाहूंगा. बल्लेबाज की सोच को पढ़कर उसे कैसे गेंदबाजी करनी है, ये सब मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में मदद कर रही है.'

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं दीपक चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खुलासा किया कि वो मैच से पहले हर बल्लेबाज का वीडियो देखते हैं. चाहर ने कहा, 'मुझे मैच से पहले जिस बल्लेबाज को गेंद डालनी है मैं उसके वीडियो देखता हूं, ये मेरी आदत है. ये मुझे अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने में मदद करता है. बेहद अच्छा लगता है जब आपकी कड़ी मेहनत रंग लाती है.'
धोन की डांट से सीखा-चाहर
Loading...

धोनी की डांट से बहुत कुछ सीखा- दीपक चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ये भी कहा कि वो अब भी धोनी से बातचीत करते रहते हैं. वो धोनी को फोन करते हैं और पबजी (PubG) खेलते हुए भी उनसे बातचीत होती है. बता दें दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. ये टी20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन है. साथ ही वो टी20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर भी बने.
दीपक चाहर के बाद अब इस भारतीय गेंदबाज ने भी ली हैट्रिक, झटके 4 विकेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 13, 2019, 1:08 PM IST
Loading...