होम /न्यूज /खेल /साक्षी धोनी ने भालू को खिलाया खाना और शेर के बच्चे को पिलाया दूध- VIDEO

साक्षी धोनी ने भालू को खिलाया खाना और शेर के बच्चे को पिलाया दूध- VIDEO

साक्षी और जीवा धोनी ने दुबई के फेम पार्क में ऐसे की मस्ती (Ziva Dhoni/Instagram)

साक्षी और जीवा धोनी ने दुबई के फेम पार्क में ऐसे की मस्ती (Ziva Dhoni/Instagram)

साक्षी धोनी का जन्मदिन भी दुबई में ही मनाया गया. अब उन्होंने दुबई के फेम पार्क की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए दुबई आ गए थे. वह पिछले काफी वक्त से दुबई में हैं और परिवार के साथ छुट्टियां एन्ज्वॉय कर रहे हैं. धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर अपने इस दुबई ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

    साक्षी धोनी का जन्मदिन भी दुबई में ही मनाया गया. अब उन्होंने दुबई के फेम पार्क की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में साक्षी जिराफ, भालू जैसे जानवरों को खाना खिला रही हैं. इसी के साथ वह इस पार्क में शेर के बच्चों को बोतल से दूध पिलाती हुई भी नजर आ रही हैं. साक्षी ने जानवरों के साथ इस मस्ती का एक वीडियो भी शेयर किया है.

    IND vs AUS: भारत की टी20 सीरीज जीत पर वसीम जाफर ने ऐसे की माइकल वॉन की बोलती बंद

    इस वीडियो में साक्षी के साथ कई जगहों पर बेटी जीवा (Ziva) भी नजर आ रही हैं. साक्षी और जीवा दोनों ही इस फेम पार्क में काफी एन्ज्वॉय कर रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों और वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.





    जीवा धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से भी फेम पार्क के इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.




    बता दें कि इस साल आईपीएल का 13वां सीजन भी यूएई में ही खेला गया था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से धोनी अपने परिवार को यूएई लेकर नहीं गए थे, लेकिन अब आईपीएल के बाद वह छुट्टियां मनाने के लिए दुबई ही आए हैं. हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में बहुत से खिलाड़ी अपने परिवार के साथ यूएई आए थे. मैच के दौरान इन खिलाड़ियों के परिवार स्टेडियम में अपनी टीमों को चियर करते हुए भी नजर आए थे.

    Tags: Dubai Fame Park, Ms dhoni, Sakshi dhoni, Ziva dhoni

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें