टीम इंडिया के विकेटकीपर
एमएस धोनी का बुरा दौर जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में धोनी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस नाकामी के बाद
धोनी का वनडे औसत 50 से भी कम हो गया है. धोनी का औसत 50 से कम सितंबर 2011 के बाद हुआ है.
यहां पढ़ें भारत-वेस्ट इंडीज वनडे मैच की लाइव अपडेट्स
धोनी अगर मुंबई वनडे में 25 से ज्यादा रन बनाते तो उनका औसत 50 पर बरकरार रहता. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वह 23 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी इस साल 19 वनडे में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन है.
बता दें मुंबई वनडे में धोनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान सा छिड़ गया था. दरअसल चौथे वनडे की प्लेइंग इलेवन से रिषभ पंत बाहर हो गए, जिसके बाद लोगों से सवाल उठाया कि खराब फॉर्म में चल रहे धोनी को बाहर क्यों नहीं किया गया.
दरअसल फैंस धोनी की खराब फॉर्म से नाराज हैं और उनके मुताबिक नाम नहीं काम के मुताबिक टीम में खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए. फिर चाहे वो धोनी ही क्यों ना हों. इस साल धोनी के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है.
इस साल धोनी ने 19 मैचों में महज 25 के औसत से 275 रन बनाए हैं. सबसे बड़ी परेशानी की वजह धोनी का बैटिंग स्ट्राइक रेट है. जो कि 87.81 से गिरकर 71.42 रह गया है. साफ है बतौर बल्लेबाज धोनी की धमक कम हुई है और अब उनका औसत 50 से भी कम हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs west indies, Indian Cricket Team, Ms dhoni, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : October 29, 2018, 18:03 IST