एमएसके प्रसाद की टीम में धोनी नहीं
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है उनकी वो टीम इंडिया जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी जैसे टॉप गेंदबाज को 12वां खिलाड़ी बना दिया है. दरअसल एमएसके प्रसाद ने भारत की टी20 और टेस्ट टीम चुनी है. इसमें शर्त ये है कि अगर एक ही दिन टेस्ट मैच और टी20 मैच होंगे तो वो किस टीम में कौन से खिलाड़ी को मौका देंगे.
एमएसके प्रसाद की टीम
एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी को मौका मिला है. बतौर विकेटकीपर प्रसाद ने ऋद्धिमान साहा को मौका दिया है. वहीं उन्होंने रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में रखा है. बड़ी बात ये है कि प्रसाद ने मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को ही अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है.
एमएसके प्रसाद की टी20 टीम- केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी.
अजीत अगरकर की टी20, टेस्ट टीम
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की टेस्ट टीम- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल.
अजीत अगरकर की टी20 टीम- रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.
किरण मोरे की टेस्ट टीम- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी.
किरण मोरे की टी20 टीम- शिखर धन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव
मोहम्मद शमी को याद आई एमएस धोनी के साथ बिताई वो रात, किया बड़ा खुलासा
निसर्ग तूफान में 'फंसे' रवि शास्त्री, वीडियो में दिखा भयानक नजारा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India National Cricket Team, Ms dhoni, Msk prasad