होम /न्यूज /खेल /जिस मैदान पर वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों ने सीखा क्रिकेट का ककहरा, उस पर लग गया ताला

जिस मैदान पर वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों ने सीखा क्रिकेट का ककहरा, उस पर लग गया ताला

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ ने भी मुंबई के इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है. (Prithvi shaw instagram)

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ ने भी मुंबई के इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है. (Prithvi shaw instagram)

मुंबई के सांताक्रूज स्थित एयर इंडिया क्रिकेट ग्राउंड पर ताला लग लग गया है. यह वही मैदान जिस पर पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई के सांताक्रूज स्थित एयर इंडिया ग्राउंड पर ताला लगा
पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल ने यहां सालों प्रैक्टिस की है
मुंबई की रणजी क्रिकेट टीम भी यहां प्रैक्टिस करती है

नई दिल्ली. जिस मैदान पर पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट का ककहरा सीखा, उस पर अब ताला लग गया. यह मैदान है मुंबई के संताक्रूज इलाके में स्थित एयर इंडिया ग्राउंड. जहां पृथ्वी और यशस्वी जैसे खिलाड़ियों ने सालों-साल अपनी बल्लेबाजी को तराशा. इतना ही नहीं, श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास ने हाल ही में इस मैदान पर कोचिंग कैंप लगाया था. इसके बावजूद इस मैदान के गेट पर ताला जड़ दिया गया.

यह मैदान मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के स्वामित्व वाले एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित है, जिसे पिछले साल अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने अपने कब्जे में ले लिया था. बुधवार को, एमआईएएल ने इस मल्टी स्पोर्ट्स फैसिलटी वाले मैदान पर ताला लगाकर किसी तरह की गतिविधि संचालिक करने पर कानूनी परिणाण भुगतने की चेतावनी दी.

इस मैदान पर अलग-अलग 60 नेट्स संचालित होते हैं, जिसमें करीब 1 हजार बच्चे क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने के लिए रोज ट्रेनिंग करते हैं. इसके बंद होने से युवा क्रिकेटरों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी, क्योंकि इससे नजदीकी क्रिकेट फैसिलिटी साउथ मुंबई के क्रॉस मैदान में है, जो यहां से 22 किलोमीटर दूर. इस मैदान पर केवल क्रिकेट खिलाड़ी ही प्रैक्टिस के लिए नहीं आते, बल्कि कई अन्य खेलों के खिलाड़ी भी अभ्यास करते हैं.

MIAL के अधीन है यह एयरपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रवि बोधाड़े को लिखी चिठ्ठी में एमआईएएल ने कहा, “स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एमआईएएल को दे दी है और हमने उस पर कब्जा कर लिया है. अब इस मैदान पर किसी भी तरह की गतिविधि संचालित करने की अनुमति नहीं है. अगर कोई इस मैदान पर किसी तरह की गतिविधि चलाने की कोशिश करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. हमने इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया है. ताकि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी तरह की स्थिति न बने.”

खिलाड़ियों की सप्लाय लाइन पर असर पड़ेगा: जाफर
यह मुंबई के उपनगरों में 70 गज की बाउंड्री वाला इकलौता मैदान है. यहां शाम के वक्त फ्लड लाइट्स में अक्सर मैच होते हैं. इस मैदान का इस्तेमाल सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के अलावा मुंबई की रणजी टीम के खिलाड़ी भी करते हैं. वसीम जाफर ने इसे लेकर कहा, “यह मैदान भविष्य के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक पाइपलाइन की तरह रहा है. इस मैदान से पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी निकलकर आए हैं. अगर इस मैदान पर क्रिकेट कैंप और नेट्स लगना बंद हो जाएंगे, तो टैलेंटेड खिलाड़ियों की सप्लाय लाइन बंद हो जाएगी.”

हजारों बच्चे इस मैदान पर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते
एयर इंडिया की तरफ से खेलने वाले पूर्व पेसर आशुतोष दुबे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यहां 62 नेट्स लगते हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे रोज क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए आते हैं. वहीं, इस कॉम्प्लेक्स में शूटिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और बैडमिंटन की भी सुविधा भी मौजूद है. यह मैदान पश्चिम और मध्य उपनगर के लोगों को जोड़ता है.

PAK vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सुरक्षा की चिंता, 4 सदस्यीय जांच दल आ रहा है पाकिस्तान

IND vs ENG: रीस टॉपली के चोट के कारण फिर से खेलने पर था संशय, 7 साल में खेले सिर्फ 17 वनडे

कई क्रिकेट कोच के घर इसी मैदान से चल रहे
एयर इंडिया ग्राउंड पर एमसीसी क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले कोच ज्वाला सिंह ने कहा, “मेरे पास अन्य जगहों पर भी कोचिंग सेंटर हैं, लेकिन कई कोच ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी इस मैदान से सीधी जुड़ी है. यह मैदान उनकी कमाई का इकलौता जरिया है. यहां सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग करते हैं. यह मुंबई के उपनगर में स्थित सबसे बेहतर मैदान है. यहां हाल ही में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास ने भी कोचिंग क्लीनिक चलाई थी.”

Tags: Mumbai, Mumbai Cricket Association, Prithvi Shaw, Wasim Jaffer, Yashasvi Jaiswal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें