होम /न्यूज /खेल /WPL Auction: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत, पूजा, यस्तिका को बनाया करोड़पति, विदेशी प्लेयर्स पर भी बरसाया पैसा

WPL Auction: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत, पूजा, यस्तिका को बनाया करोड़पति, विदेशी प्लेयर्स पर भी बरसाया पैसा

मुंबई इंडियंस ने नताली शिवर और हरमनप्रीत कौर पर बड़ा दांव लगाया है. (AP)

मुंबई इंडियंस ने नताली शिवर और हरमनप्रीत कौर पर बड़ा दांव लगाया है. (AP)

Women's Premier League Auction: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में 17 खिलाड़ियों की मजबूत टीम तैयार कर ली है. इस ट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई ने भारतीय खिलाड़ियों पर खर्च किया मोटा पैसा.
यास्तिका भाटिया को भी मुंबई ने बनाया करोड़पति.

मुंबई. आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई वुमंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) में सोमवार को जमकर पैसा बरसा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (WPL Auction) की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली शिवर को अपनी टीम से जोड़ा. मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, एमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार जैसी खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही. इस तरह मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में 17 खिलाड़ियों की मजबूत टीम तैयार कर ली है.

मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर करोड़ो रुपए बरसाए हैं. उसने हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि, टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी नताली शिवर रहीं. मुंबई ने नताली पर 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई. टीम की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्रकार हैं. मुंबई इंडियंस ने पूजा को 1.90 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस तरह पूजा वस्त्रकार अपनी नेशनल टीम की कप्तान हरमन से भी महंगी खिलाड़ी बन गई हैं.

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी मौजूद रहीं.

वुमंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. इसमें मुंबई इंडियंस की ओर से रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी मौजूद रहीं. टीम की हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स और टीम मेंटॉर व बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी ने भी ऑक्शन में हिस्सा लिया.

डब्ल्यूटीए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की स्ट्रेटजी साफ दिखी. उसने 5 इंटरनेशनल प्लेयर्स पर एक करोड़ या इससे बड़ी बाली लगाई. टीम की बाकी 12 खिलाड़ियों को एक करोड़ से कम की राशि देकर टीम में शामिल किया गया है. टीम में 11 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस: नताली शिवर (3.2 करोड़), पूजा वस्त्रकार, (1.9 करोड़) हरमनप्रीत कौर (1.8 करोड़), यस्तिका भाटिया (1.5 करोड़), एमेलिया केर (1 करोड़), अमनजोत कौर (50 लाख) हेली मैथ्यूज (40 लाख),  हीदर ग्राहम (30 लाख), इसाबेल वोंग (30 लाख) शोल ट्रायन (30 लाख) प्रियंका बाला (20 लाख) धारा गुर्जर (10 लाख), साइका इशाक (10 लाख) हुमायरा काजी (10 लाख), सोनम यादव (10 लाख), जिन्तामणि कलीता (10 लाख), नीलम बिष्ट (10 लाख).

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Harmanpreet kaur, IPL Auction, Mumbai indians, Pooja Vastrakar, Women IPL

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें