दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
मुंबई-दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला जारी, अय्यर बने रोहित की राह में रोड़ा
जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली को दिया छठा झटका, हेटमायर हुए आउट
दिल्ली को लगा 5वां झटका, बोल्ट ने किया अक्षर पटेल को आउट
दिल्ली को जयंत यादव ने दिया बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत हुए आउट
पंत-अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को संभाला, मुंबई को विकेट की तलाश
कुल्टर नाइल ने स्मिथ को बोल्ड मारा, दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 46वें मुकाबले में चार विकेट से मात दी. आवेश खान और अक्षर पटेल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने मुंबई को आठ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. दिल्ली ने छह विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयर अय्यर ने 33 और अश्विन ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 7वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई. अश्विन ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्का मारकर दिल्ली को जीत दिलाई. दिल्ली की ओर कप्तान पंत ने भी 26 रनों की पारी खेली.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्युकमार यादव ने बनाए. सूर्या ने अपने 33 रनों की पारी में दो छक्के और दो चौके लगाए. इसके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 19, हार्दिक पंड्या ने 17 और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 13 रन बनाए. दिल्ली की ओर से आवेश खान ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं अक्षर पटेल ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाया. वहीं एनरिक नॉर्किया और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. हालांकि अश्विन काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 41 रन दे डाले.