पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 194 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बनाए.
मुंबई. आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद को बचाए रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 194 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बनाए. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 95 रन की साझेदारी करके मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई, मगर दोनों सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद मुंबई की टीम बिखर गई. रोहित ने 48 रन, ईशान ने 43 रन बनाए. टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रन जड़कर मुंबई की उम्मीद जगाई थी, मगर छठे विकेट के रूप में उनके पवेलियन लौटने के बाद मुंबई की वो उम्मीद भी खत्म हो गई. उमरान मलिक ने 23 रन पर 3 विकेट लिए.
इससे पहले राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन की शानदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही थी और अभिषेक शर्मा के रूप में 18 रन पर ही पहला झटका लग गया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग को राहुल त्रिपाठी का साथ मिला और दोनों ने पारी को संभालते हुए 96 रन पर पहुंचाया. प्रियम 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद राहुल को निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 172 रन तक पहुंचाया. पूरन 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही राहुल त्रिपाठी भी 76 रन बनाकर आउट हो गए. 175 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर और केन विलियमसन ने निर्धारित ओवर में पारी को 193 रन तक पहुंचाया.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL-2022 का 65वां मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का 65वां मैच रविवार (17 मई) को खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (LSG vs RR Live Telecast) कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (LSG vs RR Live Streaming) कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 10 रन की जरूरत थी, रमनदीप ने छक्का जड़ा. हालांकि वो मुंबई की हार को टाल नहीं पाए और हैदराबाद ने 3 रन के अंतर से मुकाबला जीत लिया.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने संजय यादव को सुचित के हाथों कैच आउट करवाकर मुंबई को 7वां झटका दे दिया. मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर टी नटराजन की गेंद पर टिम डेविड सिंगल की कोशिश कर रहे थे. इसी कारण वो रन आउट हो गए. डेविड 18 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 17वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टब रन आउट हो गए. मुंबई इंडियंस को 5वां झटका
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमरान मलिक ने डेनियल सैम्स को प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाकर मुंबई को चौथा झटका दे दिया. डेनियल सैम्स महज 15 रन ही बना सके.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: उमरान मलिक ने तिलक वर्मा को आउट करके सैम्स के साथ उनकी मजबूत होती साझेदारी को तोड़ा. 15वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान ने तिलक को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया. तिलक महज 8 रन ही बना पाए्
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: रोहित और ईशान किशन के पवेलियन लौटने के बाद मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला रोमांचक हो गया है. दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, मगर तिलक वर्मा और डेनियम सैम्स की एक साझेदारी भी बनती नजर आ रही है. वहीं हैदराबाद को अपनी उम्मीद बचाए रखने के लिए इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले तोड़ना जरूरी है
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: ईशान किशन ने 12वें की पहली गेंद पर चौका लगाकर मुंबई को 100 रन के पार पहुंचाया, मगर इसके 2 गेंद बाद उमरान मलिक ने उन्हें प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट करवा दिया. ईशान 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दोनों सलामी बल्लेबाज लौट गए हैं. हैदराबाद की मुकाबले में वापसी. 101 रन पर मुंबई के 2 विकेट गिर गए.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: रोहित शर्मा को वाशिंगटन सुंदर ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया. रोहित महज 2 रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. डीप मिडविकेट पर सुचित ने उनका कैच लपका. इस साल सभी टी20 मैच की 19 पारियों में यह रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. रोहित के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 10 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए हैं. रोहित 43 और और ईशान 37 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: उमरान मलिक का 9वां ओवर हैदराबाद के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है. इस ओवर में उन्होंने 17 रन लुटाए दिए. नो बॉल के बाद वाइड गेंद पर रोहित ने बाउंड्री लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: रोहित और ईशान के बीच मजबूत साझेदारी हो गई है, जिससे हैदराबाद की परेशानी बढ़ने लगी है. हैदराबाद के गेंदबाज 7 ओवर तक इस जोड़ी का तोड नहीं निकाल पाए.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 5.5 ओवर में रोहित ने सिंगल लेकर मुंबई के 50 रन पूरे किए. मुंबई ने अभी तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. हैदराबाद के लिए यह जोड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, मगर हैदराबाद को अपनी उम्मीद बचाए रखने के लिए आज जीतना जरूरी है.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 5 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई ने बिना नुकसान के 45 रन बना लिए हैं. रोहित 24 और ईशान 20 बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 5वें ओवर में टी नटराजन ने 16 रन लुटा दिए. हैदराबाद का काफी महंगा ओवर
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच एक अच्छी साझेदारी हो गई है. दोनों ने मिलकर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई. भुवनेश्वर के 2 ओवर में दोनों ने 17 रन जड़ दिए.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: शुरुआत 2 ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन में काफी संभलकर बल्लेबाजी की. मुंबई के सामने बड़ा लक्ष्य है. ऐसे में उन्हें शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना पड़ेगा.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतर गई है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर है. फजलहक अटैक पर है
IPL 2022, MI vs SRH Live Score:हैदराबाद ने मुंबई को 194 रन का लक्ष्य दिया. पारी की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर बोल्ड हो गए. हैदराबाद ने निर्धारित ओवर ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score: 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने मार्करम को 2 रन पर आउट करके हैदराबाद को 5वां झटका दे दिया. टिम डेविड ने मार्करम का कैच लपका.
IPL 2022, MI vs SRH Live Score:18वें ओवर की दूसरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने राहुल त्रिपाठी को अपना शिकार बना लिया. रमनदीप ने राहुल को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाकर 76 रन पर उनकी पारी का अंत किया. त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेलकर हैदराबाद को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला
मुंबई. आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद को बचाए रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 194 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बनाए. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 95 रन की साझेदारी करके मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई, मगर दोनों सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद मुंबई की टीम बिखर गई. रोहित ने 48 रन, ईशान ने 43 रन बनाए. टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रन जड़कर मुंबई की उम्मीद जगाई थी, मगर छठे विकेट के रूप में उनके पवेलियन लौटने के बाद मुंबई की वो उम्मीद भी खत्म हो गई. उमरान मलिक ने 23 रन पर 3 विकेट लिए.
इससे पहले राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन की शानदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए. हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही थी और अभिषेक शर्मा के रूप में 18 रन पर ही पहला झटका लग गया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग को राहुल त्रिपाठी का साथ मिला और दोनों ने पारी को संभालते हुए 96 रन पर पहुंचाया. प्रियम 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद राहुल को निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 172 रन तक पहुंचाया. पूरन 22 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही राहुल त्रिपाठी भी 76 रन बनाकर आउट हो गए. 175 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर और केन विलियमसन ने निर्धारित ओवर में पारी को 193 रन तक पहुंचाया.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL-2022 का 65वां मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का 65वां मैच रविवार (17 मई) को खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (LSG vs RR Live Telecast) कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (LSG vs RR Live Streaming) कहां देखें?
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.