नई दिल्ली. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना देश के लिए खेलने से बड़ा नहीं है. क्रिकबज से बात करते हुए रहीम ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है कि वह आईपीएल में नहीं खेले. 33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर वह आईपीएल की किसी टीम में चुने जाते तो यह उनके लिए अच्छा मौका होता.
उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल में खेलना मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ा है. मुझे लगता है कि बेशक आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक है और दुनिया में तमाम शीर्ष खिलाड़ी इसमें खेलते हैं. इसीलिए मैं इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने के लिए भाग्यशाली समझूंगा.
खेल को बड़े स्तर पर ले जाता
पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि निश्चित रूप से मैं अपने खेल को ऊंचे स्तर तक ले जाता. दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करता. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं खेलूंगा. यदि नहीं मिलता है तो मुझे इसका कभी मलाल नहीं रहेगा.
पिछले कुछ सालों में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) कई बार आईपीएल ऑक्शन में आए, मगर किसी टीम ने इनमें रूचि नहीं दिखाई. वह पाकिस्तान सुपर लीग, अफगानिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं. रहीम की टीम के साथी शाकिब अल हसन दो आईपीएल टीमों से खेल चुके हैं. रहीम को अभी भी उम्मीद है कि कोई टीम उन्हें मौका देगी.
करियर की सबसे निराशजनक हार
इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने कहा कि 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार उनके करियर की सबसे बड़ी हार रही. इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए तीन गेंदों पर दो रन की जरूरत थी और रहीम महमुदुल्लाहा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. मगर रन आउट होने से भारत ने एक रन से मुकाबला जीत लिया था.
Happy Birthday Ravi Shastri: 10वें नंबर का बल्लेबाज बना ओपनर, लगाए 6 गेंद पर 6 छक्के
गेंदबाजी कोच का दावा- अगले दो सालों तक धमाल मचाएंगे टीम इंडिया के 4 तेज गेंदबाजundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, IPL, Mushfiqur Rahim, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2020, 07:59 IST