Asia Cup 2022: श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. (AP)
दुबई. नसीम शाह (Naseem Shah) अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) से ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी किया. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेला जा रहा है. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था. कुसल मेंडिस पहली गेंद पर नसीम शाह के ओवर में बोल्ड हो गए. उन्होंने सुपर-4 में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलाई थी. समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं.
नसीम शाह ने श्रीलंका की पारी का पहला ओवर डाला. पहली गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर पथुम निसंका ने डॉट बॉल खेली. दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर नसीम शाह ने कुसल मेंडिस को बोल्ड कर दिया. 142 किमी प्रति घंटा वाली गेंद को मेंडिस समझ नहीं सके. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 60 और भारत के खिलाफ 59 रन बनाए थे.
Remember the Name!!! Naseem Shah
A ripper #AsiaCup2022Final #PAKvsSL #NaseemShah pic.twitter.com/pB6fq8unsY— Khushnood Ali Khan (@KhushnoodAli07) September 11, 2022
निसंका भी हुए फेल
फाइनल में पथुम निसांका भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 11 गेंद पर 8 रन बनाकर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हुए. अंतिम 2 मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. भारत के खिलाफ उन्हाेंने 52 रन बनाए थे. फिर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी. धनुष्का गुनातिलका 1 और धनंजय डिसिल्वा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच में पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किया है. नसीम शाह और शादाब खान की वापसी हुई है. पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था.
19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने टी20 इंटरनेशल में बेहतरीन शुरुआत की है. वे इस मैच से पहले तक 4 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है और इकोनॉमी सिर्फ 7 की है. वे ओवरऑल टी20 के 49 मैच में 50 विकेट ले चुके हैं. 20 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी ले चुके हैं.
.
Tags: Asia cup, Kusal Mendis, Naseem Shah, Pakistan, Sri lanka, Team india