होम /न्यूज /खेल /डेब्यू से पहले गुजर गई थी मां...पूरी तरह टूट चुका था खिलाड़ी, अब मचा रहा क्रिकेट जगत में तहलका

डेब्यू से पहले गुजर गई थी मां...पूरी तरह टूट चुका था खिलाड़ी, अब मचा रहा क्रिकेट जगत में तहलका

नसीम शाह की मां का निधन उनके डेब्यू के दिनों में हो गया था. (screengrab)

नसीम शाह की मां का निधन उनके डेब्यू के दिनों में हो गया था. (screengrab)

नसीम शाह ने 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. उन् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नसीम शाह ने 19 साल की उम्र में किया था डेब्यू
नसीम के डेब्यू से पहले उनकी मां का हो गया था निधन
नसीम की मां लाहौर आकर देखना चाहती थी मैच

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने 19 साल की उम्र में 2019 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इस साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार 2 छक्के जड़कर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई थी. हालांकि, इस युवा खिलाड़ी के लिए अंतरर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कठिन थी. क्योंकि उनके टेस्ट डेब्यू के एक दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था.

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में नसीम शाह ने कहा, ‘मुझे अपनी मां से बहुत लगाव था. जब मैं 12 साल का था तो मैंने क्रिकेट के कारण अपना घर छोड़ दिया था. मैं लाहौर शिफ्ट हो गया था. मेरे डेब्यू से पहले मेरी मां ने मुझे बुलाया. मैंने उनसे कहा कल मेरा डेब्यू है. वह टीवी नहीं देखती थीं. उन्हें क्रिकेट की भी समझ नहीं थी. लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप कल मैच जरूर देखना. क्योंकि मैं खेलूंगा.’

5 बजे जागना, 2 घंटे दौड़ और फिर जिम, जानिए युवराज सिंह के पिता ने अर्जुन तेंदुलकर को दी कैसी ट्रेनिंग

नसीम ने आगे कहा, ‘वह बहुत खुश थीं. उन्होंने कहा कि वह मैच देखने लाहौर आएंगी. जब मैं अगले दिन सो कर उठा तो मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि तुम्हारी मां का निधन हो गया है. उनके जाने के अगले छह से आठ महीनों तक मैंने बहुत संघर्ष किया. कोई नहीं समझ सकता था कि आपके अंदर क्या चल रहा है. मैं कई सारी दवाईयां लेने लगा था. मैं उनके बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगा था. जब आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं तो सभी आपसे अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. उस समय मैं चोटिल था. मेरा डेब्यू मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन था.’

बता दें कि नसीम पाकिस्तान के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच में खेले थे. वह कंधे की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है.

Tags: Naseem Shah, Pakistan, Pakistan cricket team

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें